जीशा हत्याकांड पर डीजीपी ने कहा, जांच कोई जादू नहीं

जीशा हत्याकांडपेरुम्बावूर| जीशा हत्याकांड व संभावित दुष्कर्म मामले की जांच में अब तक कोई महत्वपूर्ण सुराग हाथ न लगने के बारे में पूछे जाने पर रविवार को केरल के नये पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) लोकनाथ बेहरा ने कहा कि ‘जांच कोई जादू नहीं है।’ बेहरा रविवार को यहां अर्नाकुलम जिले में दलित छात्रा जीशा (27) के घर पहुंचे और संवाददाताओं को बताया कि इस गुत्थी के सुलझने में वक्त लगेगा।.

जीशा हत्याकांड की जांच धीमी

उन्होंने कहा, “कुछ मामले एक दिन में सुलझ सकते हैं और कुछ मामले हल होने में एक साल लग सकता है। जांच कोई जादू नहीं है, लेकिन यह (जांच) सही दिशा में जा रही है।”

जीशा 28 अप्रैल को यहां घर में उसकी मजदूर मां राजेश्वरी को मृत मिली थी। उसका शव बुरी हालत में था। पुलिस को जांच में उसके निजी अंगों पर चोट के निशान मिले थे।

जीशा हत्याकांड ने केरल में चुनावी मौसम को तनावपूर्ण बना दिया। वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) ने कहा है कि इस हत्याकांड से कानून-व्यवस्था के उस पतन का पता चलता है, जो कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के कार्यकाल में हुआ।

LIVE TV