जीरो डाउन पेमेंट पर मिल रही है विटारा ब्रेज्ज़ा, बस करना होगा ये छोटा सा काम…

ऑटोमोबाइल कंपनियां कारों की गिरती हुई सेल को थामने के लिए नए-नए आइडियाज लेकर आ रही हैं। ह्यूंदै के बाद मारुति की कारें भी लीज पर मिलेगी।

इसके लिए कार खरीदने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि जीरो डाउनपेमेंट पर कार खरीद कर घर ले जा सकेंगे।इससे पहले Hyundai भी ‘जीरो’ डाउनपेमेंट पर अपनी कारों को देगी।

कार रेंटल वेबसाइट Revv ने देश में कारों का लीज प्लान लॉन्च किया है, अपनी लीज प्लान में मारुति की कारों के साथ ह्यूंदै मोटर्स के साथ भी करार किया है।

इस प्लान के तहत लोगों को कार खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि वे कारों को लीज पर ले सकेंगे।

Maruti Brezza

इसके लिए केवल मासिक किश्तें चुकानी होंगी, जिसमें मैंटिनेस कॉस्ट भी शामिल होगी। हालांकि इस प्लान के तहत ग्राहकों को लीज पर गाड़ी लेते वक्त केवल पहले साल का इंश्योरेंस प्रीमियम चुकाना होगा।

लीज पर लेने के लिए कस्टमर को 12 से 48 महीने का सबस्क्रिप्शन प्लान चुनना होगा, जिसके बाद कस्टरमर चाहें, तो कार Revv को वापस लौटा सकते हैं, या फिर खरीद भी सकते हैं।

लेकिन इस लीज ली हुई कारों पर ब्लैक और व्हाइट नंबर प्लेट नहीं लग सकेगी, और उन पर पीली कमर्शियल नंबर प्लेट लगेगी। जिसके बाद ग्राहकों को स्टेट टैक्स भी चुकाना होगा। हालांकि यह सर्विस केवल 6 शहरों दिल्ली-एनसीआर, बंगलुरू, पुणे, हैदराबाद, कोलकाता और मुंबई में ही मिलेगी।

लीज प्लान पर मारुति की सिलेरियो, ऑल्टो और वैगन आर भी उपलब्ध हैं।

ये है दुनिया का पहला ऐसा डॉक्टर, जो इलाज के बदले लेता है आपके घर का कूड़ा…

मारुति सुजुकी स्विफ्ट VXI के मैनुअल वैरियंट की बात करें, तो 12 महीने का मासिक शुल्क 19,490 रुपये होगा, जिसके बाद 48 महीनों तक 14,690 रुपये चुकाने होंगे।

वहीं 48 माह बाद कोई कार खरीदने की सोचता है, तो सेटलमेंट चार्जेज 1.67 लाख रुपये होगा, जिसके बाद वाहन का रजिस्ट्रेशन ग्राहक के नाम पर ट्रांसफर हो जाएगा। वहीं 48 महीने का इंश्योरेंस 1.01 लाख रुपये होगा। वहीं 5 साल बाद कार की कुल कीमत 10.81 लाख रुपये हो जाएगी।

वहीं दिल्ली में नई स्विफ्ट VXI के लिए 1.85 लाख रुपये डाउनपेमेंट, रोड टैक्स और पहले साल का इंश्योरेंस चुकाना पड़ता है, जिसके बाद उसकी मासिक किश्त 12,075 रुपये हो जाती है और मैंटिनेंस की कीमत 96 हजार रुपये के आसपास पड़ती है।

वहीं 48 महीने बाद कार के लिए 9.61 लाख रुपये देने पड़ते हैं।

LIVE TV