बिहार के पूर्व सीएम मांझी पर जानलेवा हमला, कार फूंकी

जीतनराम मांझीगया। बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री व लोकजनशक्ति पार्टी के प्रमुख जीतनराम मांझी के काफिले पर हमला हुआ है। हमलावरों ने उनके काफिले की एक गाड़ी को आग के हवाले कर दिया है। हमला इतना खौफनाक था कि सहमे मांझी को मौके से जान बचाकर भागना पड़ा।

जीतनराम मांझी का काफिला

लोकजनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ता सुदेश पासवान की बुधवार को हत्या कर दी गई थी। मांझी यहां पीडि़त परिवार से मिलने आ रहे थे, तभी रास्ते में उनके काफिले पर हमला हुआ।

इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी संगठन ने नहीं ली है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दिनदहाड़े गया में पूर्व सीएम पर हमले के बाद सरकार और शासन में हड़कंप मच गया है। वहीं, सुदेश पासवान की हत्या के विरोध में भी प्रदर्शन जारी है।

गया में इससे पहले 12वीं के छात्र आदित्य की हत्या का मामला सुर्खियाें में था। इस मामले में बिहार के सत्तारूढ़ दल जदयू की एमएलसी मनोरमा देवी का बेटा रॉकी फंसा था।  फिलहाल राॅॅकी पुलिस की गिरफ्त में है। वहींं मनाेरमा देवी भी शराबबंदी कानून के उल्लंघन में पुलिस कैद में आ चुकी हैं।

 

LIVE TV