जीएसपी वापस लिए जाने का भारत पर बड़ा असर नहीं होगा

नई दिल्ली। वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को फिर दोहराया कि अमेरिका द्वारा सामान्य तरजीही कार्यक्रम (जीएसपी) वापस लिए जाने से भारत पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा। जीएसपी के तहत भारतीय व्यापारियों व निर्यातकों को नकली गहने और चमड़े का सामान (फुटवियर को छोड़कर) बिना किसी शुल्क के अमेरिकी बाजार में उतारने की छूट मिलती है।

भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (भाकपा) नेता डी. राजा द्वारा राज्यसभा में अमेरिका के साथ व्यापारिक तनाव को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए गोयल ने कहा, ” भारत पर जो मांग की गई है वह ऐसी है जिसे भारत स्वीकार नहीं कर सकता है।”

गोयल ने सदस्यों को आश्वस्त किया कि भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के हालात से निपटने में सक्षम है।

उन्होंने कहा, “मैं बताना चाहूंगा कि जीएसपी का कुल प्रभाव साल में 25-26 करोड़ डॉलर है और मैं आश्वस्त करता हूं कि भारत जैसे आकार व ताकतवर देश पर इसका कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा।”

‘पीजी मेडिकल, डेंटल कोर्स में काउंसलिंग का समय नहीं बढ़ा सकते’

अमेरिका ने पांच जून से भारत के लिए जीएसपी समाप्त कर दिया है। भारत ने इसका प्रतिकार करते हुए अमेरिका से आयातित 28 उत्पादों पर आयात शुल्क बढ़ा दिया है जो 16 जून से लागू है।

LIVE TV