जीएसटी बिल की वजह से कमल हासन छोड़ देंगे इंडस्ट्री

कमल हासन मुंबई : जीएसटी बिल पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. आम लोगों से लेकर खास लोग भी इस बारे में अपनी राय दे रहे हैं. अब कमल हासन जीएसटी बिल की वजह से इंडस्ट्री छोड़ने को तैयार हो गए हैं.

चेन्नई में कमल ने वित्त मंत्री अरुण जेटली से गुजारिश की है कि सिनेमा टिकट पर जीएसटी की दर को 12 से 15 फीसदी ही रखा जाए. कमल हासन का मानना है कि जीएसटी बिल फिल्मी बिजनेस को बर्बाद कर देगा.

अगर जीएसटी दर कम नहीं होगी तो फिल्म इंडस्ट्री को काफी नुकसान होगा. कमल ने धमकी भरे अंदाज में कहा कि अगर जीएसटी की प्रस्तावित दर बरकरार रही तो उन्हें फिल्म इंडस्ट्री छोड़नी पड़ जाएगी.

कमल का मानना है कि नोटबंदी काले धन को खत्म करने के लिए लागू की गई थी, लेकिन जीएसटी हमें दो कदम पीछे ही ले जाएगा.

फिल्म एक्सपर्ट के मुताबिक, इसका असर रीजनल फिल्मों के मार्केट पर पड़ सकता है. अभी मराठी, तेलुगु, बंगाली, कन्नड़ भाषा की फिल्मों की टिकटों पर पर 10 से 15 फीसदी टैक्स लगता है.

केन्द्र सरकार ने फिल्मी टिकटों पर 28 फीसदी टैक्स प्रस्तावित किया है. केन्द्र सरकार ने 1 जुलाई से देश भर में जीएसटी लागू करने का फैसला किया है. जीएसटी लागू होने से टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है.

टीडीपी नेता यनामला रामकृष्णानंदु ने भी इस दर को कम करने की अपील की है. उन्होंने अरुण जेटली को पत्र लिखकर क्षेत्रीय सिनेमा पर जीएसटी का बोझ हल्का करने को कहा है.

 

LIVE TV