जीएसटी घटने से ये चीजें हुई सस्ती, आम आदमी की है जरूरत

नई दिल्ली| आम उपभोग की कई चीजें मंगलवार को नए साल के शुरू होने पर सस्ती हो गई हैं, क्योंकि सरकार ने घटी हुई जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) दरों की अधिसूचना जारी कर दी है। इन दनों को घटाने का फैसला यहां पिछले महीने हुई जीएसटी परिषद की बैठक में किया गया था। जीएसटी परिषद की 22 दिसंबर को हुई 31वीं बैठक में वित्तमंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता वाली परिषद ने 23 वस्तुओं और सेवाओं पर जीएसटी दरें घटाने पर सहमति जताई थी।

कंप्यूटर मॉनिटर, टीवी स्क्रीन्स, वीडियो गेम्स, लिथियम ऑयन पॉवर बैंक्स, रिथ्रेडेड टायर्स, व्हील चेयर एक्ससेरीज और सिनेमा टिकटें पहले उन वस्तुओं में शामिल थीं, जिन पर 28 फीसदी जीएसटी लगता है।

आम आदमी के उपभोग की सभी सामग्रियों को 28 फीसदी के कर ब्रैकेट से निकाल दिया गया है। अब सिर्फ सीमेंट ही इकलौता आम आदमी के इस्तेमाल का सामान है, जिस पर 28 फीसदी जीएसटी वसूला जा रहा है, जबकि इस ब्रैकेट में शामिल 27 सामानों में केवल लक्जरी या ‘सिन’ सामान हैं।

सेकेंड हैंड टायर्स, वीडियो गेम्स, डिजिटल कैमरे, वीडियो कैमरा रिकार्डर्स, मॉनिटर और 32 इंच से अधिक आकार के टीवी स्क्रीन और लिथियम बैटरी पॉवर बैंक्स पर अब 18 फीसदी जीएसटी लगता है।

नववर्ष पर दिल्ली पुलिस आयुक्त का सुरक्षा के लिए जन सहयोग का आग्रह

जेटली ने परिषद की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा था कि व्हीलचेयर एक्ससेसरीज पर जीएसटी की दर को घटाकर पांच फीसदी कर दिया गया है, जबकि पहले इसे 28 फीसदी के कर ब्रैकेट में रखा गया था। इस पर शून्य कर इसलिए नहीं रखा गया है, क्योंकि इससे इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ नहीं मिलेगा।

LIVE TV