जीएसटी अधिकारियों को मिला सफलता, टैक्स चोरी कर लाय जा रहा माल…

रिपोर्ट- VIJAY KUMAR

मुज़फ्फरनगर=मुज़फ्फरनगर उच्च अधिकारियों के आदेश पर जनपद मुज़फ्फरनगर के बॉर्डर पर GST अधिकारियों ने चैकिंग के दौरान उत्तराखंड राज्य से उत्तर प्रदेश राज्य में टैक्स चोरी कर लाया जा रहा इंगट से भरा एक ट्रक पकड़ लिया।जिसमे लगभग 11 लाख रुपये कीमत का माल था जोकि मुज़फ्फरनगर अमान रोलिंग मिल में लाया जा था ।

GST अधिकारियों ने पकड़े गए माल पर माल की कीमत जितनी ही लगभग 11 लाख रुपये पेनेल्टी लगाई है साथ ही 18 प्रतिशत टैक्स अलग से लगेगा ।

GST अधिकारी बिपिन कुमार ने बताया कि देखिए यह हेड क्वार्टर से हमें आदेश मिला था उसी क्रम में हमने कल रात्रि में चेकिंग की तो यह हमें रामपुर तिराहे पर मिला रुड़की से मुजफ्फरनगर की तरफ आ रहा था।

इसमें हमें इंगट मिले जो 37 टन है लगभग वैल्यू 10 से 11 लाख के लगभग होनी चाहिए देखिए एक राज्य से दूसरे राज्य जा रहा था तो इसमें आईजीएसटी लगेगा 18% है और अमाउंट की एक पेनल्टी लगेगी और ट्रक में कोई डॉक्यूमेंट नहीं था इसकी आधार पर यह कुछ कहा जा सके कि है कहां से आया था।

कार्यकाल के आखिरी दिन एससी-एसटी आयोग के अध्यक्ष ने मायावती पर लगाए ये आरोप

कहां जा रहा था इसमें हिरासत में लेने की तो कोई आवश्यकता नहीं है ड्राइवर था जिसका इसके साथ हमने जो कार्यवाही करनी थी पेपर की कार्यवाही को हमने कर ली थी इसके बारे में कार्यवाही अभी चल ही रही है कार्यवाही पूरी होने पर इसके बारे में कुछ कहा जा सकेगा।

LIVE TV