… जिस दिन गिरेगी कश्मीर में ‘काली बर्फ’ उस दिन थाम लूंगा BJP का हाथ! अटकलों पर गुलाम नबी आजाद का जवाब

कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद की राज्यसभा से बीते दिनों विदाई हुई। वहीं उनकी विदाई के बाद राजनीतिक अटकलें तेज होती जा रही हैं। आपको बता दें कि जिस दिन राज्यसभा में गुलाब नबी आजाद का आखिरी दिन था उस दिन पीएम मोदी उन्हें विदाई देते हुए भावुक हो गए थे। सदन में पीएम में मोदी ने जब से गुलाम नबी आजाद को अच्छा दोस्त बताते हुए उनकी तारीफ की है भी से कयास लगाए जा रहे हैं कि वह भाजपा का दामन जल्द थाम सकते हैं।

इस तरह के कयास लगाने वालों को जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने अपने तरीके से ऐसा जवाब दिया कि लोग सोचते ही रह गए। अपने जवाब में उन्होंने कहा कि जिस दिन कश्मीर में काली बर्फ गिरेगी उस दिन ही मैं भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाऊंगा।

LIVE TV