जिस कोरोना वैक्सीन को लेकर हमलावर था विपक्ष, उसी को लगवाकर PM मोदी ने दिया करारा जवाब

देशभर में कोरोना को हराने के लिए टीकाकरण अभियान जोरों से चलाया जा रहा है। वहीं बता दें कि भारत में निर्मित कोरोना वैक्सीन को लेकर सभी विपक्षी दल सरकार को लेकर लगातार निशाना साध रहे थे। कोरोना वैक्सीन को भारत में इजाजत मिलने के बाद से ही इस पर कई बड़े नेताओं ने कई बड़े सवार उठाए। इसी बीच आज यानी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारत में निर्मित कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई और देश के नाम एक बड़ा संदेश दिया।


जानकारी के लिए आपको बता दें कि पीएम मोदी ने कोरोना वैक्सीन नई दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में सुबह-सबह ही पहुंच कर लगवाई। पीएम मोदी के कोरोना का टीका लगवाने के बाद उन तमाम लोगों का मुंह बंद हो जाएगा जो हर बात में यह तर्क दे रहे थे कि आखिर जब वैक्सीन इतनी कारगर है तो पीएम मोदी क्यों खुद नहीं लगवा रहे वैक्सीन? इसी के साथ उन लोगों को भी पीएम मोदी ने करारा जवाब दिया है जिनके मन में वैक्सीन को लेकर संदेह बना हुआ था। अपने टीकाकरण की जानकारी खुद पीएम मोदी ने अपने ट्वीट के माध्यम से दिया।

LIVE TV