जिले में फैला कोरोना बम एक ही परिवार के 10 लोग वायरस संक्रमित…

हाथरस। कोरोना का कहर थमता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है और शायद यह थमेगा भी नहीं डॉक्टर की मानें तो अब हमें कोरोना के साथ जीना सीथ लेना चाहिए। यूपी के एक जिले में कोरोना के एक ही परिवार के 10 लोगों को कोरोना ने अपने गिरफ्त मे ले लिया जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया है।

 

वायरस संक्रमित

बताया गया कि पिछले दिनों सीकनापन गली घण्टाघर निवासी कैंसर पीड़ित को संक्रमित पाया गया था। उसके बाद तत्काल परिवार के 26 लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया था। सोमवार को क्वारंटीन सेंटर में रह रहे कुछ लोगों की रिपोर्ट आई, जिसमें परिवार के 10 लोग पॉजिटिव पाए गए।
कैंसर पीड़ित संक्रमित मरीज से संपर्क में आने के कारण 10 नए मरीजों में संक्रमण फैला है। सभी नए मरीजों को मुरसान स्थित कोविड-1 अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने बताया कि सीकनापन गली घण्टाघर निवासी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने वाले 10 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब तक कुल 25 सैंपलों की रिपोर्ट आई है। इसमें से 15 निगेटिव और 10 पॉजिटिव हैं। सभी पॉजिटिव मरीजों को इलाज के लिए कोविड 1 अस्पताल मुरसान में दाखिल करा दिया गया है।

 

LIVE TV