जिले में कोरोना संक्रमण के 52 और मामले आए सामने, जांच रिपोर्ट में 403 निगेटिव, 52 मिले पॉजिटिव

जिले में कोरोना संक्रमण के 52 और मामले सामने आए हैं। इसमें 20 केस शहर और 32 संक्रमित देहात क्षेत्र में सामने आए हैं। सभी संक्रमितों को कोविड एल वन अस्पताल में भर्ती कराए जाने की तैयारी है।

DJHçÕâõÜè ×ð¢ Øéß·¤ ·¤æ âñ¢ÂÜ ÜðÌæ SßæSÍ çßÖæ» ·¤æ ·¤×ü¿æÚUèÐ – Áæ»ÚU‡æÐ

शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया कि जिले में 997 लोगों का सैंपल लिया गया। इसमें 455 रिपोर्ट मिलीं। इसमें 403 लोग निगेटिव रहे। जबकि 52 लोग पॉजिटिव मिले। ग्रामीण क्षेत्र के 32 मामलों में बिल्सी में दो, समरेर में एक, बिसौली में चार, दहगवां में दो, उसावां में 20, जगत ब्लॉक में एक, दातागंज, सहसवान में एक-एक केस सामने आए। शहर के मुहल्ला पटियाली सराय में एक, खेड़ा नवादा में नौ, सोथा मुहल्ला में चार, विजय नगर में एक, मुहल्ला चौबे में एक, आदर्श नगर में एक, ब्राह्मपुर में एक, आवास विकास में दो केस निकले। स्वास्थ्य महकमे की टीम अब संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की तलाश कर रही है। कोविड सेंटर का किया निरीक्षण

जासं, बदायूं : इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का डीएम कुमार प्रशांत ने एडीएम एफआर नरेंद्र बहादुर सिंह के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सभी कार्मिक अपने दायित्वों का उपस्थित रहकर पूरी तरह से निस्तारण करें। लापरवाही करने वालों को माफ नहीं किया जाएगा। पुलिस, राजस्व, स्वास्थ्य, एंबुलेंस एवं सर्विलासं सहित पूरी टीम इसी कक्ष में बैठे। उन्होंने शिकायत रजिस्टर, एंबुलेंस की डिमांड रजिस्टर, कर्मचारियों की उपस्थिति, मोबाइल यूनिट, सर्विलांस टीम, होम आइसोलेशन के बारे में जानकारी ली। डीएम ने निर्देश दिए कि शिकायत संबंधी अथवा जांच कराने के लिए आए फोन को प्राथमिकता के आधार पर अटेंड करें।

LIVE TV