जिला आबकारी विभाग की कच्ची शराब पर बड़ी छापेमारी, 90 लीटर कच्ची शराब के साथ 2 गिरफ्तार

Report-आदर्श त्रिपाठी/हरदोई  

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले  के सुदूर गांव में कच्ची शराब बनाने का कुटीर उद्योग चरम पर है हाल ही में कच्ची शराब से बाराबंकी में हुई मौतों को लेकर जिला आबकारी महकमा सतर्क है.

जिसको लेकर आज हरदोई के कई थाना क्षेत्रों में आबकारी विभाग की तीन टीमों ने जमकर छापेमारी की है. जिसमें शराब और उसे बनाने वाले लोगों को गिरफ्तार किया गया है और लहन को भी नष्ट किया गया है।

कच्ची शराब पर छापेमारी

हरदोई में कच्ची जहरीली घरों में बनने वाली शराब का कुटीर उद्योग जोरों पर है और उस पर नकेल लगाने के लिए आबकारी महकमा लगातार शख्ती कर रहा है.

जिसके चलते आज आबकारी विभाग की तीन टीमों ने मिलकर शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव कौढ़ा और पिहानी थाना क्षेत्र के गांव मंसूर नगर और थाना मझिला क्षेत्र के मरघटिया गांव में आबकारी विभाग की टीम ने दबिश दी है.

जमीनी विवाद के चलते युवक की बेरहमी से पिटाई, शिकायत करने पर दबंगों ने दी जान की धमकी

जिसमें 90 लीटर बनी हुई शराब बरामद की गई है और करीब 12 सौ लीटर लहन को आपकारी विभाग की टीम ने मौके पर ही नष्ट कर दिया है सात अभियोग पंजीकृत किए गए हैं और दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

अचानक पहुंची आपकारी की टीम को देखकर शराब बनाने वालों में हड़कंप मच गया था टीम ने घरों में दबिश डालकर जलती हुई भट्ठियों को नष्ट किया है. लाइव रेट के दौरान गांव में दबिश डालने पहुंची टीम को देखकर शराब बनाने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।

LIVE TV