जिला स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्लास्टिक प्रतिबंधित जागरूकता चलाया गया अभियान

रिपोर्ट- अमर सदाना

छत्तीसगढ़ । बिलासपुर जिला ब्लॉक मस्तूरी के ग्राम पंचायत भदौरा में जिला स्वच्छ प्लास्टिक प्रतिबंधित एक द्विवशीय जागरूकता अभियान चलाया गया ।  जिसमे मुख्य अतिथि द्वारा सरस्वती मां और महात्मागांधी के तेल चित्र पर दीप प्रज्जवलित एंव पूजा पाठ कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

स्वच्छ भारत मिशन

जिसमें बताया गया कि प्लास्टिक मानव जीवन के लिए बहुत हानिकारक है।क्यो कि इसमें अनेक प्रकार के बिमारी होता है। जैसे कि केंशर, लिवर के रोग, किडनी के रोग,ऐसे कई भायानक बिमारी हो सकता है।इसमें पर्यावरण प्रदूषित,सेहत के लिए हानिकारक,प्लास्टिक पन्नी, डिस्पोजल, कैरी बैग,से पशुओं और खेती के लिए बहुत ही हानिकारक होता है।

जिसमें मुख्य अतिथि जे.पी.शुक्ला ने बताया कि खुले में शौच नहीं करना है। ग्रामीणों यह बताया गया कि प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना है क्यो कि सेहत के लिए बहुत ही हानिकारक है। यह भी कहा कि पालीथीन, कैरी बैग, जिसके यहां पाये जाने पर प्रतिदिन के दर पर जूर्मना 250रूपये लगेगा।

आखिर कैसे Apple स्मार्ट वॉच ने बचाई एक डूबते हुए शख्स की जान? हैरान हुए लोग…

जिसमें मुख्य अतिथिओ एंव  ग्रामीणों के द्वारा स्वयं संकल्प लिया गया कि प्लास्टिक कैरी बैग का उपयोग नहीं करेंगे। स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरपंच , सचिव,ग्रामीणों को ब्लाक मस्तुरी के सी. ई. ओ.डां.अजय कुमार पटेल द्वारा साल,सील्ड देकर सम्मानित किया गया। यह जागरूकता अभियान केन्द्र सरकार द्वारा चलाया जा रहा है।यह अभी जिला के तीन गांवों में हुआ है ।बिल्हा ब्लाक के परसदा, नगोई, और मस्तुरी ब्लाक के भदौरा में।

 

 

LIVE TV