जिला अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदा युवक, लेकिन फिर…

रिपोर्ट – रूपेश मंसुरे

बैतूल,मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के बैतूल में आज सुबह जिला अस्पताल की तीसरी मंजिल से एक मरीज खिड़की तोड़कर कूद गया।  जिसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मुलताई तहसील के बाड़े गांव निवासी मदन सिंह निगम पिछले 10 -12 दिनों से सो नही पा रहा था।

जिला अस्पताल

नींद न आने की शिकायत के बाद परिजनों ने उसे 2 दिन पहले इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां आज वह परिजनों और अस्पताल स्टाफ से नजर बचाकर टॉयलेट में घुस गया। वह तीसरी मंजिल के टॉयलेट की खिड़की तोड़कर खिड़कियों के टेरेस पर चढ़ गया।वेंटिलेटर  के नीचे पहुच कर उसके कूदने के प्रयास की सूचना लोगों ने डॉक्टरों को दी जिसके बाद अस्पताल की टीम उसे उतारने के लिए रेस्क्यू में जुट गई। इस मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई।

बालिका और महिला सुरक्षा को लेकर बस्तर के आईजी सुंदर राज ने रात में ही शुरू किया निरीक्षण

जिसके बाद शुरू किए गए रेस्क्यू में एक टीम नीचे जाली लेकर खड़ी थी और एक टीम ऊपर जाकर रस्सी के सहारे उसे उतारने की कोशिश में जुट गई।  एक महिला को भी उससे बात करते रहने के लिए जुटाया गया ताकि वह बातों में उलझा रहे।

लेकिन मरीज मदन अचानक ही नीचे कूद गया। लोगों ने उसे कूदने से मना भी किया लेकिन उसने तिरछी छलांग लगा दी और वह जमीन पर गिर गया उसे तत्काल अस्पताल के कर्मचारी उठाकर अंदर ले गए और उसका इलाज शुरू किया गया तीसरी मंजिल से कूदने से मदन की हालत गंभीर हो गई थी।

अस्पताल प्रबंधन मामले की जांच की बात कर रहा है। सीएमएचओ जी सी चौरसिया के मुताबिक तीसरे मंजिल की जिस टॉयलेट की खिड़की में ग्रिल नहीं लगी थी उसे तोड़कर मरीज बाहर गया उसे उतारने की कोशिश की जा रही थी लेकिन वह कूद गया अब पूरे मामले की जांच की जा रही है।

 

 

 

LIVE TV