जियो 4जी सिम न मिलने से भड़के लोग,सेंटर मे तोड़फोड़ की,पुलिस ने चलाई लाठी

जियोइलाहाबाद। रिलायंस जियो  के सिम को लेकर उत्‍त्‍र प्रदेश के इलाहाबाद में सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में शनिवार को जमकर हंगामा हुआ। सिम न मिलने से नाराज लोगों ने रिलायंस के एक सेंटर पर पथराव कर तोड़फोड़ की। नाराज भीड़ ने सेंटर में मौजूद कर्मचारियों और गार्ड से मारपीट भी की। हंगामा बढ़ते देख स्‍टोर मेनेजर ने पुलिस को सूचना दी।

रिलायंस जियो के सेंटर पर हंगामे की खबर मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को लाठियां भांजकर तितर-बितर किया। इस दौरान ज्यादा हंगामा करने वाले कुछ लोगों की पुलिस ने पिटाई भी कर दी। इसके बाद हंगामे के चलते रिलायंस जियो के सेंटर को फिलहाल बंद कर दिया गया है.

हंगामा करने वाले लोगों का आरोप है कि, वो लोग पिछले कई दिनों से जियो सिम के लिए सुबह से ही लाइन में लग जाते हैं। पांच-छह घंटे खड़े होकर इंतजार के बाद उनसे कहा जाता है कि कि कंपनी ने सिम नहीं भेजा है और वो वापस चले जाते हैं और अगले दिन फिर यही होता है।

जियो फ्री में दे रहा है सिम और सर्विस

मुकेश अंबानी ने हाल में ही रिलायंस जियो की शुरुआत करते हुए फ्री सर्विस देने का ऐलान किया था। इसके बाद मोबाइल की दुनिया में भूचाल सा आया हुआ है। हर शख्स रिलायंस जियो का सिम पाने के लिए उत्सुक है लोग सिम पाने के लिए घंटो रिलायंस के सेंटर के बाहर लोग घण्‍टों लाइन में खड़े रहते हैं।

LIVE TV