जियो फोन 3 में ग्राहकों को मिलेगा टच स्क्रीन का सपोर्ट, और भी बेहतरीन खूबियों से होगा लैस..

हर साल जियो के नए फोन को लेकर खबरें आती हैं। पिछले साल कंपनी ने जियो फोन 2 को लॉन्च किया है। जियो फोन 2, जियो फोन से काफी अलग है, जियो फोन में जहां में साधारण कीपैड है, वहीं जियो फोन 2 में क्वॉर्टी कीबोर्ड है।

वहीं अब खबर है कि रिलायंस जियो जल्द ही भारत में जियो फोन 3 लॉन्च करने वाला है जिसमें टच स्क्रीन का सपोर्ट मिलेगा यानि दूसरे शब्दों में कहें तो जियो फोन 3 एक स्मार्टफोन होगा।

जियो फोन 3

BeetelBite की रिपोर्ट्स की मानें तो जियो फोन 3 में 5 इंच टच-स्क्रीन मिलेगी और इस फोन को 2 जीबी रैम के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा फोन में 64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाने का भी विकल्प होगा।

बताया जा रहा है कि जियो फोन 3  में एंड्रॉयड ओरियो 8 का गो वर्जन दिया जाएगा। बता दें कि एंड्रॉयड गो वर्जन कम रैम व स्टोरेज स्मार्टफोन के लिए बेहतर ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसके साथ गूगल के कई सारे लाइट ऐप्स भी मिलते हैं।

जियो फोन 3 की कीमत को लेकर खबर है कि इसकी कीमत 63 डॉलर यानि करीब 4,500 रुपये होगी।

देश भर में फैला रहा है स्वाइन फ्लू का कहर, करीब 6,601 स्वाइन फ्लू पीड़ित मरीज आये सामने…

कैमरे को लेकर कहा जा रहा है कि जियो फोन 3 में 5 मेागपिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। अगली स्लाइड में जानें कब से होगी बिक्री।

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जियो फोन 3 के लिए प्री-बुकिंग जुलाई 2019 से शुरू हो जाएगी और अगस्त से फोन की डिलिवरी शुरू होगी।

फोन की बिक्री जियो स्टोर्स, रिलायंस डिजिटल स्टोर्स और जियो की ऑफिशियल वेबसाइट से होगी, हालांकि कंपनी ने इस मामले पर अभी तक कुछ नहीं कहा है।

LIVE TV