जियो(JIO) देने वाला है DTH कंपनियों को बड़ा झटका, अब फ्री में मिलेगा 4K टीवी का मजा

जियो प्रीपेड मोबाइल सेवा को लागू करके रिलायंस कंपनी पहले ही मोबाइल कंपनियों कि कमर तोड़ चुकी है, रिलायंस कंपनी के नए ऐलान ने सभी DTH कंपनियों की भी नींद उड़ा दी है. हाल ही में रिलायंस ने ये ऐलान किया है कि आने वाली 5 सितम्बर को उनकी कंपनी भारतीय ग्राहकों को  जियो सेट-टॉप बॉक्स के साथ फुल एचडी टीवी मुफ्त देने के मन बना चुकी है. रिलायंस के इस फैसले ने DTH कंपनियों कि नींद उड़ा दी है. फिलहाल ये सुविधा सालाना प्लान लेने वालों को मिलेगी. रिलायंस की जियो-फोरएवर आगामी पांच सितंबर से शुरू होने जा रही है।

Jio के फ्री 4के टीवी

विशेषज्ञों का कहना है कि रिलायंस के इस एलान के बाद शहरी डिजिटल टीवी बाजार में मुकाबले की जंग तेजी से छिड़ेगी और लोग भारती एयरटेल, टाटा स्काई, सिटी केबल छोड़ कर नए सर्विस प्रोवाइडर पर शिफ्ट हो सकते हैं। सालाना आम बैठक में बोलते हुए चेयरमैन मुकेश अंबानी ने एलान किया था कि वे ग्राहक जो जियो-फोरएवर के सालाना होम ब्रॉडबैंड प्लान चुनते हैं, उन्हें वेलकम ऑफर के तहत 4के सेट-टॉप बॉक्स के साथ फुल एचडी या 4के एलईडी स्मार्ट टीवी मुफ्त मिलेगा।

प्लांस की कीमत 700 से 10,000 रुपये प्रति माह तक

ईटी में छपी रिपोर्ट के मुताबिक मैक्वेरी रिसर्च का कहना है कि रिलायंस का यह ऑफर टाटा स्काई, एयरटेल डिजिटल टीवी और सिटी केबल के लिए खतरा साबित हो सकता है, क्योंकि हैथवे और डेन नेटवर्क्स जैसे बड़े खिलाड़ी भी रिलायंस इंडस्ट्रीज में शामिल हो चुके हैं। वेलकम पैक के बारे में रिसर्च कंपनी का कहना है कि सालाना प्लान लेने की क्षमता रखने वाले कई शहरी क्षेत्र के केबल और डीटीएल ग्राहक जियो फाइबर में शिफ्ट हो सकते हैं। इन प्लांस की कीमत 700 रुपये से लेकर 10,000 रुपये प्रति माह तक होगी।

LIVE TV