जिमनास्ट दीपा करमाकर पर 21 महिने का बैन, डोपिंग में आया था नाम

इंडियन स्टार जिमनास्ट को आईटीए ने प्रतिबंधित पदार्थ के उपयोग के लिए 21 महीने की अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया है। ये प्रतिबंध 10 जुलाई, 2023 तक उनपर लगा रहेगा। इंटरनेशनल टेस्ट एजेंसी ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि की।

इंटरनेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने भारतीय जिम्नास्ट दीपा करमाकर को प्रतिबंधित पदार्थ हाइजेनामाइन के लिए पॉजिटिव परीक्षण के बाद 21 महीने के लिए प्रतिबंधित किया है। बता दें दीपा करमाकर ने 2016 रियो ओलंपिक्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश का नाम रोशन किया था। रियो ओलंपिक्स में दीपा करमाकर चौथे स्थान पर रही थीं यह ओलंपिक में किसी भी भारतीय जिमनास्ट का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

दीपा करमाकर को हाइजेमिन एस-3 बेटा-2 लेने का दोषी पाया गया है। दरअसल, इंटरनेशनल डोपिंग एजेंसी ने हाइजेमिन एस-3 बेटा-2 को प्रतिबंधित दवाओं की कैटेगरी में रखा है। कुछ दिन पहले दीपा करमाकर का सैंपल लिया गया था जिसमे प्रतिबंधित पदार्थ पॉज़िटिव पाया गया और नियमों के तहत इंटरनेशनल टेस्टिंग एजेंसी भारतीय जिमनास्ट दीपा करमाकर को21 महीने के लिए बैन कर दिया।

दीपा करमाकर कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं। करमाकर ने ग्लासगो में 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक जीता था। इसके अलावा वह ओलंपिक में भाग लेने वाली पहली भारतीय जिमनास्ट हैं। दीपा करमाकर ने रियो डी जनेरियो में 2016 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था, लेकिन अब इस जिमनास्ट पर बैन बड़ा झटका माना जा रहा है। बताते चलें कि इंटरनेशनल टेस्टिंग एजेंसी भारतीय जिमनास्ट दीपा करमाकर को प्रतिबंधित पदार्थ (Prohibited Substance) के सेवन का दोषी पाने के बाद 21 महीने के लिए बैन करने का फैसला लिया है।

LIVE TV