जिन 3 हथियारों से बीजेपी ने 2017 चुनाव में दी थी मात, फिर उसी के सहारे दिख रहे दिग्गज

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस बार फिर बीजेपी कैराना से पलायन, मुस्लिम परिवार में फूट, राजनीति के अपराधिकरण पर सपा को घेरने की तैयारी में लगी है। बीजेपी फिर से 2017 चुनावों की पटकथा के जरिए ही 2022 में किस्मत आजमा रही है। बीजेपी को भरोसा है कि इस घेराबंदी के बाद 2017 जैसी ही जीत एक बार फिर से हासिल होगी।

भाजपा नेताओं का कहना है कि कैराना से पलायन का मुद्दा हमेशा से ही बीजेपी ने उठाया है। हमारी प्राथमिकता रही है कि घरों को छोड़कर जा रहे लोगों की वापस लौटने में मदद की जाए। इसी कड़ी में एक बार फिर गृहमंत्री अमित शाह कैराना पहुंचे। वहां उन्होंने डोर टू डोर जनसंपर्क किया।

आपको बता दें कि बीजेपी ने 13 जनवरी को सपा-रालोद द्वारा जारी की गई लिस्ट में कैराना से नाहिद हसन को टिकट दिए जाने पर अखिलेश यादव पर हमला बोला ता। नाहिद हसन को कैराना का मास्टरमाइंड बताते हुए सवाल खड़े किए गए थे। इसी के साथ 16 जनवरी को नाहिद को यूपी गैंगेस्टर एंड एंटी सोशल एक्टिविटीज एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया था। यह मामला पिछले साल फरवरी में दर्ज हुआ था।
वहीं इस मामले को लेकर सपा प्रवक्ता का कहना है कि बीजेपी यूपी चुनाव को सम्प्रदायिक बनाने की कोशिश में लगी है।

LIVE TV