उर्मिला के संग जावेद अख्तर ने ‘शोला जो भड़काया’, शबाना आजमी ने बताई सच्चाई

मुंबई.हिंदी सिनेमा के गीतों को अपनी कलम से जादुई अंदाज़ देने वाले जावेद अख्तर, अभिनेत्री शबाना आजमी, उर्मिला मातोंडकर और जावेद जाफरी को एक पार्टी में डांस करते देखा गया था । पार्टी में ये चारों स्टार्स 70 के दशक के गाने ‘शोला जो भड़के’ पर डांस करते नजर आ रहे हैं । 73 साल के जावेद अख्तर को इस अंदाज में पहली बार डांस करते देखा गया । सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हुआ।

साथ ही वायरल वीडियो के कैप्शन में ये भी लिखा गया कि ईशा अंबानी की प्री वेडिंग सेरेमनी में जावेद अख्तर ने शबाना आजमी के साथ ये डांस किया है । वीडियो वायरल होने के दो दिन बाद इसको लेकर शबाना आजमी ने एक ट्वीट किया है । उन्होंने बताया कि आखिर इस वीडियो का सच क्या है ।

https://www.instagram.com/p/BrICw5dFJOK/?utm_source=ig_embed&utm_medium=loading

शबाना आजमी लिखती हैं, ‘सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जावेद अख्तर मेरे और उर्मिला मातोंडकर के साथ डांस कर रहे हैं । साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि ये वीडियो अंबानी के सेलीब्रेशन का है । ये गलत है । ये वीडियो हमारे खंडाला वाले घर सुकून का है ।’

तेलंगाना : MIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी को चंद्रायनगुट्टा सीट से मिली जीत

साथ ही शबाना ने ये भी बताया कि शहाना चिन्मय की शादी के दौरान ये डांस किया गया था । इससे साफ है कि जावेद अख्तर ने ईशा अंबानी की शादी में ये डांस नहीं किया । खैर, वीडियो में जावेद अख्तर और शबाना आजमी ने दिल खोलकर डांस किया और अपने फैंस का दिल जीत लिया । एक अर्से बाद जावेद जाफरी को भी डांस करते देखा गया । जावेद जाफरी अपने समय के पॉपुलर डांसर में से एक हैं । लंबे समय समय से उन्हें डांस करते नहीं देखा गया था । इस वीडियो ने फैंस के जावेद जाफरी का डांस देखने की ख्वाहिश भी पूरी कर दी । साथ ही उर्मिला मातोंडकर ने भी शादी के बाद से फिल्मों से दूरी बना ली है ।

 

LIVE TV