जावेद अख्तर ने असहिष्णुता पर पीएम मोदी को घेरा, कहा- देश में बहुत गलत हो रहा

जावेद अख्तरनई दिल्ली। अपने जमाने के मशहूर लेखक जावेद अख्तर ने उन लोगों पर निशाना साधा है, जो पीएम मोदी की बुराई करने पर देशद्रोह का इल्जाम लगा देते हैं। जावेद अख्तर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की आलोचना करने पर लोगों को राष्ट्र-विरोधी का तमगा दिए जाने की घटनाओं को बढ़ती असहिष्णुता बताया।

जावेद ने एक निजी अखबार को दिए इंटरव्यू कहा कि पहले प्रधानमंत्री को लेकर मजाक करना आसान था लेकिन आज के समय में अगर आप ऐसा करते हैं तो आप पर राष्ट्र-विरोधी होने का तमगा लगा दिया जाता है। अख्तर ने धर्म पर भी अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि विश्वास और आस्था अलग-अलग चीजें हैं, वहीं विश्वास को साबित कर पाना मुश्किल है, लेकिन यह किसी का निजी मामला होता है। ऐसे में धर्म का होना जरूरी है लेकिन उसे ऐसे रखना चाहिए जैसे किसी संग्रहालय में रखा जाता हो।

वहीं असहिष्णुता के मुद्दे पर भी उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि इस समय हालत बहुत खराब है या सब कुछ गलत ही हो रहा है, लेकिन उन्होंने कहा कि अगर आज फिल्म जाने भी दो यारों की तरह महाभारत का कोई सीकुअल शूट किया जाए तो शायद उसके खिलाफ धरना शुरू हो जाए।

LIVE TV