जालौन में आकाशीय बिजली गिरने से 3 की मौत, 3 गंभीर घायल

रिपोर्ट:- अनुज कौशिक/जालौन

जनपद के अलग-अलग इलाके में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग बुरी तरह झुलस गये। झुलसे लोगों को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन हालात को देख उन्हें मेडिकल कालेज उरई रेफर कर दिया।

पहला मामला एट थाना क्षेत्र के झांसी-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित विलायां दरगाह का है। जहां बारिश के कारण कुछ ग्रामीण दरगाह पर खड़े हो गये। उसी दौरान दरगाह के पास आकाशीय बिजली गिर गई।

जालौन में बिजली गिरने से मौत

जिससे तीन लोग इसकी चपेट में आ गये। जिसमें विलायां निवासी कढोरे उर्फ आशाराम सोनी की मौत हो गई। जबकि झुलसे 2 लोगों झुलस गये जिन्हें इलाजे के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन हालात नाजुक होने लार मेडिकल कॉलेज उरई में भर्ती कराया

जबकि दूसरा मामला कोंच कोतवाली के ग्राम चन्‍दुर्रा का है। जहां हल्‍की फुल्‍की बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने महन्‍तनगर का रहने वाला 14 वर्षीय बालक की मौत हो गई। वह चन्‍दुर्रा  रिश्‍तेदारी में आया था। वही एक लड़की भी झुलस गई।

टेक कंपनी निसान ने तैयार किया एआई बेस्ड डक रोबोट, खरपतवार और कीड़े-मकोड़ों को करेगा नष्ट 

जबकि आकाशीय बिजली गिरने से तीसरी मौत इटौरा गांव में घटी जहां घर के बाहर बारिश में खेल रही 14 वर्षीय लड़की इसकी चपेट में आ गयी।

जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी सूचना पर राजस्व कर्मचारियों के साथ कालपी के तहसीलदार सालिक राम मौके पर पहुंचे। जहां पीड़ित परिवार से मुलाकात करके तहसीलदार शालिग्राम ने शासकीय मदद करने का भरोसा दिया है।

LIVE TV