टेक कंपनी निसान ने तैयार किया एआई बेस्ड डक रोबोट, खरपतवार और कीड़े-मकोड़ों को करेगा नष्ट 

जापान की टेक कंपनी निसान ने एआई बेस्ड डक रोबोट तैयार किया है। निसान का यह रोबोट खासतौर पर चावल की खेत में काम करेगा और फसल में होने वाली खरपतवार और कीड़े-मकोड़ों को नष्ट करेगा। फिलहाल इसके प्रोटोटाइप मॉडल की टेस्टिंग की जा रही है। आमतौर इस काम के लिए बतखों का इस्तेमाल किया जाता था, जो फसल में लगे कीड़े-मकोड़ों को भी खत्म करती थी।

टेक कंपनी निसान ने तैयार किया एआई बेस्ड डक रोबोट,  खरपतवार और कीड़े-मकोड़ों को करेगा नष्ट 

  • इस रोबोट को आइगामो नाम दिया गया है, जो बतख की ही एक प्रजाति है
  • इसमें लगे दो रोटेटिंग रबर ब्रश पानी के अंदर बतख के पैरों की तरह मूवमेंट करते हैं

1.5 किलो वजनी है डक रोबोट

  • रिपोर्ट्स के मुताबिक जापान की कार कंपनी निसान ने इसे बतखों के विकल्प के रूप में तैयार किया है, फिलहाल इसके प्रोटोटाइप मॉडल की टेस्टिंग की जा रही है।
  • इस रोबोट को आइगामो नाम दिया गया है, जो बतख की ही एक प्रजाति है। 1.5 किलो वजनी यह रोबोट, दिखने में किसी बड़े आकार के वैक्यूम क्लिनर की तरह लगता है।
  • इसमें लगे दो रोटेटिंग रबर ब्रश पानी के अंदर बतख के पैरों की तरह मूवमेंट करते हैं। इससे पानी ने ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाती है, साथ ही यह खेत में मौजूद खरपतवार को जड़ से उखाड़ देते हैं।

दिल्ली में मौसम विभाग ने दो दिन बाद बारिश का अलर्ट किया जारी…

  • कंपनी का कहना है कि यह उनका पायलट प्रोजेक्ट है। यह रोबोट जापान में इसलिए उपयोगी साबित हो रहा है क्योंकि जापान कम जनसंख्या और मजदूरों की कमी जैसी समस्याओं से जूझ रहा है, ऐसे में यह रोबोट बिना किसी मजदूर के अकेले ही खेतों को संभाल लेता है।

LIVE TV