मोदी समेत दुनिया के लिए शुरू हुआ खतरे का काउंटडाउन, इस वजह से चीन के सामने गिड़गिड़ाए अमेरिका और जापान

जापान और अमेरिकाटोक्यो। जापान और अमेरिका के मंत्रियों ने मंगलवार को उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार कार्यक्रम को लेकर एक बार फिर अपना विरोध जताया और चीन से किम जोंग-उन के नेतृत्व वाले देश पर परमाणु हथियार की महत्वाकांक्षा त्यागने के लिए दबाव बनाने का आग्रह किया। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, अमेरिका के राजनीतिक मामलों के अंडर सेक्रेटरी थॉमस शैनन ने जापानी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शोतारो याची से मुलाकात की, जिसके बाद उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया का परमाणु और मिसाइल परीक्षण वैश्विक खतरा है।

शैनन ने कहा कि दोनों देश उत्तर कोरिया को इस बात का भरोसा दिलाने के लिए कि उसका परमाणु कार्यक्रम भविष्य के लिए कोई उम्मीदभरा रास्ता तैयार नहीं कर रहा है, चीन और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से आग्रह करने पर सहमत हो गए हैं।

शैनन के अनुसार, “हमने उस महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया, जिसे इस प्रक्रिया में चीन निभा सकता है और इस बात को भी रेखांकित किया कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के भीतर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और अन्य संगठन उत्तर कोरिया को स्पष्ट और जोरदार तरीके से संदेश भेजने में महत्वपूर्ण किरदार निभा सकते हैं।”

अपने दो दिवसीय टोक्यो यात्रा के दौरान जापानी उप विदेश मंत्री शिनसुके सुगियामा से भी मुलाकात करने वाले शैनन सियोल भी जाएंगे, जहां वह अमेरिका-दक्षिण कोरिया गठबंधन पर चर्चा करेंगे।

LIVE TV