जानें भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट होने को लेकर चेतन चौहान ने क्या कहा था

लखनऊ। भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज व उत्तर प्रदेश के सैनिक कल्याण, होमगार्ड, पीआरडी और नागरिक सुरक्षा मंत्री चेतन चौहान का निधन हो गया है। तबीयत खराब होने के बाद चेतन चौहान को शुक्रवार को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनको इलाज चल रहा था।

वहीं चेतन चौहान ने इसी साल फरवरी में कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच अभी भी हालात ऐसे नहीं हैं कि क्रिकेट रिश्तों की बहाली हो जाए। ऐसे में द्विपक्षीय सीरीज नहीं होनी चाहिए। दरअसल चौहान से युवराज और अफरीदी की इच्छा को लेकर सवाल किया गया था। चौहान ने कहा था- पाकिस्तान में सुरक्षा के लिहाज से स्थिति बिल्कुल ठीक नहीं है। वहां खेलना खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर बड़ी रिस्क लेने जैसा है। ऐसे में जब तक माकूल स्थिति ना हो जाए, दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज करना ठीक नहीं हैं। पाकिस्तान में आतंकवाद चरम पर है और आतंकवादियों को क्रिकेट से कोई लेना-देना नहीं। जब तक पाकिस्तान में आतंकवादी मौजूद हैं भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट नहीं हो सकते।

LIVE TV