जानें पीएम मोदी ने अपने संबोधन में लड़कियों की शादी करने की न्यूनतम उम्र को लेकर क्या कहा

नई दिल्ली। ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सातवीं बार तिरंगा फहराया। इस मौके पर उन्होंने कोरोना योद्धाओं को नमन किया। इसके अलावा पीएम मोदी ने देश की बेटियों को भी सलाम किया। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने ने इस बात के संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में लड़कियों की शादी करने की न्यूनतम उम्र बढ़ाई जा सकती है।

पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने इसको लेकर एक कमेटी बनाई है और उनके सुझावों को ध्यान में रखते हुए सरकार जल्द ही फैसला ले सकती है। उन्होंने कहा, “हमने अपनी बेटियों की शादी के लिए न्यूनतम आयु पर पुनर्विचार करने के लिए कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी की तरफ से रिपोर्ट दिए जाने के बाद हम इस पर उचित फैसला लेंगे।”

उन्होंने कहा कि कमेटी उन प्रयासों को भी देखेगी जो लड़कियों में कुपोषण को कम करने के लिए उठाए जा सकते हैं। बता दें कि भारत में इस वक्त लड़कियों के लिए शादी की न्यूनतम उम्र 18 साल है, लेकिन ऐसे संकेत मिल रहे हैं इसे बढ़ा कर 21 साल किया जा सकता है। महिलाओं को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि, आज भारत में महिलाएं अंडरग्राउंड कोयला खदानों में काम कर रही हैं तो लड़ाकू विमानों से आसमान की बुलंदियों को भी छू रही हैं।

LIVE TV