जानें देश में किन राज्यों में कल से खुलेंगे स्कूल और कहां अभी भी रहेगी बंदी

देश में कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के चलते सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बीते 5 महीनों से लॉकडाउन के चलते देशभर में स्कूल बंद चल कहे थे। लेकिन देश में अनलॉक फेज की शुरूआत के साथ लोगों को लॉकडाउन में कई प्रकार की छूट दी गई, जिसके चलते अब सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करते हुए एक बार फिर से 21 सितंबर 2020 से स्कूलों को खोलने की कवायद शुरू हो चुकी है।

आपको बता दें, 21 सितंबर 2020 से गिने-चुने राज्‍यों में ही कक्षा 9 से 12 तक के स्‍कूल खुल रहे हैं। इस कड़ी में फिलहाल केवल 50% टीचर्स और स्‍टाफ के साथ स्‍कूल खुलेंगे और बच्चों को स्कूल में एंट्री तभी मिल सकेगी जब उनके अभिभावक अपने बच्चों को लिखित में स्कूल आने की इजाज़त देंगे।

यह भी पढ़ें : फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर पायल घोष ने लगाया #MeToo का आरोप, तो कंगना दिया यह रिएक्शन

स्कूल पूरे ऐतिहात के साथ सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइनस का पालन करते हुए ही खोले जाएंगे। जिसके चलते मास्‍क और सोशल डिस्‍टेंसिंग अनिवार्य हैं, एंट्री पर थर्मल स्‍क्रीनिंग होगी। खुले में क्‍लासेज नहीं लगेंगी। इसके साथ ही स्टूडेंट्स के बीच क्लास में बैठते समय 6 फीट की दूरी रखी जाएगी।

आइए डालते हैं एक नज़र 21 सितंबर 2020 से कक्षा 9 से 12 तक के स्‍कूल खोलने पर राज्यों का अंतिम निर्णय

मध्‍य प्रदेश में आंशिक रूप से स्कूल तो खोले जा रहे हैं, मगर क्‍लासेज नहीं लगेंगी।

महाराष्‍ट्र में 30 सितंबर 2020 तक स्कूलों को रखा जाएगा बंद।

उत्‍तर प्रदेश सरकार ने अभी तक स्कूलों को खोले जाने को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया है।

दिल्‍ली में 21 सितंबर 2020 से नहीं खुलेंगे स्कूल

गुजरात सरकार ने दिवाली तक स्‍कूल बंद रखने का फैसला किया है।

बिहार में भी 21 सितंबर 2020 से नहीं खुलेंगे स्कूल, हालांकि संभावना है कि विधानसभा चुनाव और छठ पूजा के बाद स्‍कूल खुलेंगे।

राजस्‍थान में स्कूल खुलने जा रहे हैं। लेकिन अभी भी कई प्राइवेट स्‍कूल बंद ही रहेंगे।

केरल में अक्टूबर तक बंद रहेंगे स्कूल

कर्नाटक सरकार ने कक्षा 9 से 12 तक के स्‍कूल और प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज खोलने पर रोक लगा दी है। हालांकि अपने डाउट्स के लिए स्‍टूडेंट्स स्‍कूल जा सकते हैं, लेकिन फिलहाल क्‍लासेज नहीं चलेंगी।

हरियाणा में 21 सितंबर 2020 से सभी गाइडलाइंस का पालन करते हुए खोले जा रहे हैं स्कूल।

असम में सोमवार से स्‍कूल खुल रहे हैं। असम में जहां एक तरफ कक्षा 9 और 10 के लिए अलग दिन स्‍कूल खुलेंगे तो वहीं, कक्षा 11 और 12 के लिए अलग दिन।

जम्‍मू और कश्‍मीर में सोमवार(21 सितंबर 2020) से गाइडलाइनस का पालन करते हए खुलेंगे स्कूल

LIVE TV