जानें क्या हैं ल्यूकोप्लाकिया के लक्षण जिनसे हो सकता है ओरल कैंसर

ल्यूकोप्लाकिया एक ऐसी बिमारी है जिसको हलके में नहीं लिया जा सकता है। यह बिमारी ओरल कैंसर को जन्म दे सकती है। अगर मुंहे के अंदर जीभ और गालों पर सफ़ेद और दानेदार दाग होते हैं तो इसे गंभीरता से लें। यह ल्यूकोप्लाकिया के आने की दस्तक हो सकती है। यह आसानी से नहीं जाते। धूम्रपान और तंबाकू चबाना इसका मुख्या कारण हो सकता हैं। अधिक शराब पीने वालों को भी ल्यूकोप्लाकिया हो सकता है। लगातार तंबाकू के सेवन से इसमें विस्तार होता रहता है।जिनका इम्यून सिस्टम बेहद कमजोर होता है वह इस बिमारी के चपेट में आसानी से आ सकते हैं।

क्या हैं ल्यूकोप्लाकिया के लक्षण ?
इस बीमारी से मुंह में सफ़ेद और दानेदार दाग दिखाई देने लग जाते हैं। मामूली लक्षणों में दर्द का पता नहीं चलता, लेकिन इसके विस्तार होने से दर्द काफी बढ़ जाता है। ल्यूकोप्लाकिया कैंसर को जन्म देने वाले लक्षण हैं। अगर ल्यूकोप्लाकिया के लक्षण दिखें, तो डॉक्टर के पास अवश्य चले जाएँ। साथ ही धूम्रपान करने, शराब पीने और तंबाकू के सेवन से दूर हो जाएँ।

इससे कैसे बचें?
सबसे पहले तो नशे करना बिलकुल बंद कर दीजिये। अगर शराब की लत लग चुकी है तो डॉक्टर से नियमित जांच जरूर करवाएं। तम्बाकू का सेवन कम कर दें। धूम्रपान करने वाले सतर्क रहें क्योंकि यह बिमारी आपको आसानी से लग सकती है। बेहतर होगा कि छोड़ ही दें। अपनी डाइट पर ख़ास ध्यान देना शुरू कर दें। विटामिन-सी युक्त चीज़ों का ज़्यादा से ज़्यादा सेवन करें। डेली वर्कआउट करना शुरू कर दें। आप फिर से बिलकुल स्वस्थ हो सकते हैं।

LIVE TV