जानिए WTC से पहले कैसे न्यूजीलैंड बनी दुनिया की नंबर-1 टीम? अगला मुकाबला भारत के साथ

बीते दिनों बर्मिंघम के एजबेस्टन में दूसरा टेस्ट मैच खेला गया जिसमें न्यूजीलैंड ने बेहद अच्छा प्रदर्शन करते हुए मेज़बान इंग्लैंड को आठ विकेटों से मात दी। इसी के साथ न्यूजीलैंड टेस्ट क्रिकेट में दुनिया की नंबर वन टीम बन कर सामने आई। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले टीमके लिए यह किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है।

अब इंगलैंड को हराने के बाद न्यूजीलैंड का अगला मुकाबला भारत के साथ होगा। जीलैंड और भारत के बीच साउथैम्प्टन में 18 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा जिसके लिए भारतीय खिलाड़ी पूरी तैयारी में लगे हुए हैं। यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद खास माना जा रहा है क्योंकि यह मैच भारत को नंबर-1 की सूची तक ले जा सकता है। फिलहाल इस सूची में सबसे ऊपर न्यूजीलैंड है वहीं भारत दूसरे स्थान पर डटा हुआ है।

LIVE TV