जानिए 11 साल के सफर का दिल छू लेने वाला फाइनल चैप्टर बनी एवेंजर्स…

मुंबई : 11 साल, 22 फिल्में, अंतरिक्ष के दर्जन भर ग्रहों में फैली महागाथा और कलाकार इतने कि हिसाब रखने के लिए पेन और नोटबुक लेकर बैठना भी भारी पड़े। लेकिन इस फिल्म में वैसे तो तमाम सुपरहीरोज हैं, लेकिन फिल्म एवेंजर्स एंडगेम के असली हीरो हैं पटकथा लेखक क्रिस्टोफर मार्कस और स्टीफेन मैकफीली।

 

हॉलीवुड

बता दें की अब तक की सारी कहानियों को एक सूत्र में पिरोना, उनके अतीत के करतबों को फिर से सजाना और सुपरहीरोज की भविष्य की दुनिया के लिए प्लेटफॉर्म तैयार करना वाकई बहुत मुश्किल काम रहा होगा। जहां तारीफ करनी होगी निर्देशक जोड़ी एंथनी रूसो और जो रूसो की जिन्होंने इस चुनौती को न सिर्फ स्वीकार किया, बल्कि बहुत हद तक इसमें कामयाब भी रहे।

 

 

जानिए बॉलीवुड के स्टार कर रहे हैं सीक्रेट मीटिंग, बेहद हैं खास हैं वजह…

 

वहीं एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर में पहली बार सारे ग्रहों के सुपरहीरोज एक साथ आए। धरती के कुछ सुपरहीरो थानोस के साथ हुए इस महाभारत से गायब थे, उनकी कहानियां इनफिनिटी वॉर के बाद की फिल्मों एंटमैन एंड द वैस्प और कैप्टन मार्वेल में दिखीं।

 

लेकिन थानोस से फाइनल मुकाबला अभी बाकी था। और, ये मुकाबला देखने के लिए दुनिया भर के दर्शक पिछले एक साल से बेताब हैं। एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर और एंडगेम दोनों फिल्मों की शूटिंग एक साथ ही हुई, ऐसे में इस क्लाइमेक्स तक पहुंचने की कहानी को बचाकर रखना भी किसी चुनौती से कम नहीं रहा।

दरअसल जिन किरदारों के साथ करोड़ों दर्शकों का 11 साल का नाता रहा है, उनको विदाई देने का भी ये एक भावुक क्षण हैं। फिल्म की कहानी क्या है और आखिर में इसमें क्या होता है, इसका जिक्र कर दर्शकों का फिल्म देखने का मजा खराब करने की बजाय बात इसकी करनी जरूरी है।

 

 

LIVE TV