जानिए सड़कों पर बनी सफ़ेद और पीली लाइन के बारे में , गाड़ी चलाते समय रखे इन बातों का ध्यान

रिसर्च में खुलासा हुआ हैं की सड़कों में सबसे ज्यादा मामले सड़क दुर्घटना के सामने आए है . वहीं डब्ल्यूएचओ गलोबल  ने सड़क सुरक्षा की रिपोर्ट जारी कर दी हैं। जिसमें देखा गया हैं की सड़क हादसों के कारण लगभग 199 मामले सामने आये हैं।

 

 

खबरों की माने तो  पूरे विश्व में सड़क दुर्घटना में मौत के 11 प्रतिशत मामले भारत में होते हैं। लेकिन आकंड़ों के अनुसार देखा जाए तो साल 2018 में भारत में 4,67,044 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गईं। जिसमें 1,51,417 लोगों ने अपनी जान गंवाई और 4,69,418 लोग घायल हुए।

 

श्रमेव जयते ! मजदूरों का हाल – बेहाल , ठेकेदार रख लेते हैं मजदूरी…

वहीं अक्सर सड़क पर चलते समय आपने सड़क पर बनी लाइन के बारे में जानकारी रखी हैं. आइये जानते हैं सड़कों पर बनी लाइन के बारे में . पीली लाइ न या सफेद रंग की होती हैं। कभी ये एक सीध में होती हैं और कभी-कभी टुकड़ों में।

जहां आप सोच रहे होंगे कि ये लाइनें सड़क को दो हिस्सों में बांटने के लिए होती हैं, तो आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं। लेकिन इसका केवल यही एक कारण नहीं है। बल्कि अलग-अलग तरह की लाइनों के अलग-अलग मतलब होते हैं। अगर आप गाड़ी चलाते हैं, तो ये आपके लिए जानना बेहद जरूरी है।

LIVE TV