जानिए साल 2019 के टॉप स्मार्टफोन की लिस्ट ,सैमसंग बना ग्राहकों की पहली पसंद…

भारत में देखा जाये तो वैज्ञानिकों ने काफी तक्करी की हैं. देखा जाये तो टेक्नोलॉजी के मुकाबले स्मार्टफोन को लोगों ने बेहद पसंद किया हैं. बतादें की लोगों ने लांच हुए स्मार्टफोन को बेहद पसंद किया हैं. चाहे उसमें सैमसंग हो या फिर ओप्पो के स्मार्टफोन. वहीं लोगो की पहली पसंद सैमसंग ही नज़र आई है.

 

 

 

आइये जानते हैं साल 2019 के टॉप स्मार्टफोन के बारे में –

 

ख़त्म हुई योगी सरकार की कैबिनेट मीटिंग, जानिए किन जरुरी प्रस्तावों को मिली मंजूरी

 

सैमसंग गैलेक्सी NOTE 10 PLUS    –

 

 

खबरों की माने तो सैमसंग गैलेक्सी NOTE 10 PLUS  लोगों को बेहद पसंद आया हैं. वहीं  इस स्मार्टफोन की लम्बाई 6.8 इंच हैं. इसका पिक्सेल रेजोल्यूशन 1440 X 3040 है और इसकी 498पिक्सेल डेंसिटी पर हैं. अगर इसकी रैम की बात करें तो 12GB हैं. जो लोगों को बेहद पसंद आई हैं.

 

ONEPLUS 7T PRO 256GB –

 

वहीं साल 2019 में OnePlus 7T Pro को शामिल किया गया हैं. जिसका रैम  256GB Smartphone  और साथ ही लंबाई 6.67 -इंच QHD + के साथ दी गई है. इसकी पिक्सेल रेजोल्यूशन 1440 x 3120 है और इसकी 516 पिक्सेल डेंसिटी पर इंच की है. वहीं फ़ोन में 2.96 GHz Octa कोर प्रोसेसर मौजूद है और ये फ़ोन 8GB रैम के साथ आता है. OnePlus 7T Pro 256GB Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.

 

Huawei P30 PRO 256GB –

दरअसल हुवावे P30 Pro 256GB Smartphone 6.47 -इंच OLED के साथ आता है. इसकी पिक्सेल रेजोल्यूशन 1080 X 2340 है और इसकी 398 पिक्सेल डेंसिटी पर इंच की है. फ़ोन में 2.6 GHz Octa कोर प्रोसेसर मौजूद है और ये फ़ोन 8GB रैम के साथ आता है. हुवावे P30 Pro 256GB Android 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.

 

वहीं इसी प्रकार सैमसंग गैलेक्सी S10 PLUS , PIXEL 3 ,  ONEPLUS 7T 128GB , Asus ROG PHONE 2 , ओप्पो RENO 10X ZOOM 256GB ,  शाओमी REDMI K20 PRO , REALME XT ऐसे स्मार्टफोन हैं जिसको ग्राहकों ने साल 2019 बेहद पसंद किया हैं और इसी सेल भी बाजार में बेहद हुई है.

LIVE TV