जानिए सपा सरकार की हार पर मंथन को मीटिंग हुई, मुलायम ने अखिलेश को झाड़ के रख दिया…

लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद समाजवादी पार्टी में विचार का दौर चल रहा है. बसपा और राष्ट्रीय लोकदल के साथ मिलकर सपा ने चुनाव लड़ा. परिवार की दो सीटें, धर्मेन्द्र यादव की बदायूं और अक्षय प्रताप यादव की सीट फिरोजाबाद, भी गंवा बैठे हैं। वहीं डिम्पल यादव भी कन्नौज से चुनाव हार गयीं हैं। बहुतेरे बड़े नाम भी अपना चुनाव बचा नहीं सके।

 

मुलायम

 

बता दें की सोमवार को पार्टी के लखनऊ कार्यालय में हार को लेकर मंथन मीटिंग हो रही थी । राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पार्टी में थे। लेकिन पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव भी मीटिंग में पहुंचे हैं । सूत्रों की मानें तो मुलायम सिंह यादव ने नाकामी के लिए पार्टी के नेताओं की जमकर क्लास लगायी हैं।

 

जानिए क्या है अपरा एकादशी, जानें मनाने का शुभ मुहूर्त और विधि पूरी होगी हर मनोकामना

इसके पहले जब सपा और बसपा में गठबंधन के बाद सीटों का बंटवारा हुआ था तो भी मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव के इस फैसले पर आपत्ति ज़ाहिर की थी। ऐसा सूत्र बताते हैं कि सपा और बसपा ने जब 38-38 सीटें बांट लीं तो मुलायम ने अखिलेश से तभी कहा था कि “आधी सीटें तो तुम पहले ही हार गए। 

देखा जाये तो चर्चा रही है कि मुलायम सिंह यादव सपा-बसपा गठबंधन के पक्ष में नहीं थे। लेकिन कल की मीटिंग में उन्होंने गठबंधन के औचित्य पर भी बात की तो अखिलेश यादव के परफॉरमेंस पर भी बात की  हैं। मीटिंग में मौजूद एक सपा नेता बताते हैं –

नेताजी ने कोर्स करेक्शन यानी रास्ता सुधारने की बात की है। जहां   =उन्होंने नेताओं से कहा कि पार्टी को गठबंधन से ज्यादा ज़रुरत ज़मीनी स्तर पर काम करने की है। 

सूत्रों के अनुसार, मुलायम सिंह यादव ने अक्षय यादव, धर्मेन्द्र यादव और डिम्पल यादव के चुनाव हारने पर अखिलेश और बाकी नेताओं से कहा –

“तुम लोग तो घर की सीट भी नहीं बचा सके.”

दरअसल बैठक में मौजूद नेताओं के मुताबिक़ मुलायम सिंह यादव बसपा को मिली बढ़त से खासे नाराज़ दिखे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा में एक भी सीट न जीतने वाली बसपा इस बार दस सीटें जीतकर आ गयी। उन्होंने कहा कि सपा ने अपनी मजबूत सीटें बसपा के खाते में दे दीं और खुद ऐसी सीटों पर लड़ी, जिस पर पार्टी कभी मजबूत नहीं रही हैं। एक पार्टी नेता के मुताबिक़ मीटिंग में मुलायम सिंह यादव ने शिवपाल के पार्टी में न रहने को भी हार का एक बड़ा कारण करार दिय हैं।

देखा अजय तो बैठक में कुछ नेताओं ने हार के कुछेक कारण गिनाने शुरू किए तो मुलायम सिंह यादव ने उन्हें भी डांट दिया। वहीं सूत्रों के अनुसार मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव के करीबियों और उनके प्रचार के तरीके पर भी सवाल उठाया हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश जिन लोगों से घिरे रहते हैं, उनकी मदद से चुनाव मजबूत नहीं होता है.।

एक पार्टी नेता बताते हैं –

“अखिलेश यादव साईकिल चलाकर मुख्यमंत्री बने थे । अब एसी बस या हेलिकॉप्टर से नीचे उतरते नहीं. नेताजी ने इस पर भी सवाल उठाया हैं । उन्होंने कहा कि अखिलेश भईया का ज़मीन से कनेक्शन कट चुका है.”

चुनाव परिणाम आने के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी प्रवक्ताओं को हटा दिया हैं। और टीवी पैनलिस्टों को भी पद से हटा दिया।लेकिन इसके अलावा समाजवादी पार्टी के साथ समाजवादी छात्रसभा, समाजवादी युवजन सभा, लोहिया वाहिनी और यूथ बिग्रेड को फिर गठित करने की तैयारी हो रही है । सूत्र बताते हैं कि संगठन के पुनर्गठन की घोषणा अखिलेश यादव आज शाम कर सकते हैं।

 

LIVE TV