जानिए वो वीडियो नरेंद्र मोदी का जिसके लिए लोगो का कहना की पुलवामा हमले के वक़्त हुआ था शूट…

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के Discovery चैनल के शूट पर बवाल भी हो चुका था . लेकिन जब पुलवामा हमला हुआ, तब ख़बर आई थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिस्कवरी चैनल के किसी शो की शूटिंग कर रहे थे. देखा जाये तो इस समय कांग्रेस की तरफ से कई तस्वीरें आई थीं और आरोप लगे थे.इस वीडियो के आने के बाद भी लोगों ने पुलवामा का ज़िक्र छेड़ दिया है.

 

बतादें की बेअर ग्रिल्स प्रधानमंत्री नरेंद्र को सर्वाइवल सिखाने जा रहे हैं. जहां कार्यक्रम 12 अगस्त को रात नौ बजे आना तय हुआ है. लेकिन वो आदमी जो जंगल में फंसे तो कुछ भी खा-पी सकता है. कहीं भी जा सकता है, कहीं भी कूद पड़ता है. जानवर के मल से पानी निकालने से लेकर मधुमक्खी के छत्ते का ईंधन बनाते हमने उसे देखा है.

दुनिया का एकलौता मंदिर जहाँ होती है खंडित शिवलिंग की पूजा !

खबरों के मुताबिक ट्विटर पर बेअर ने वीडियो पोस्ट कर ये जानकारी दी. जहां 45 सेकेण्ड के वीडियो में है क्या? प्रधानमंत्री अव्वल तो गाड़ी में बैठे नज़र आते हैं. गाड़ी स्कॉर्पियो है. FM पर फ्रीक्वेंसी 98.0 सेट है तदुपरांत बेअर ग्रिल्स का स्वागत करते दिखते हैं. लेकिन कई शॉट्स में हंसी मज़ाक चल्ला होता है. जहां मोदी जी हिंदी में बतियाते भी नज़र आते हैं. शायद बेअर को हिंदी समझ आई होगी.

 

LIVE TV