जानिए विदेश में रहती हैं सनी देओल की बहनें, कुछ इस तरह हैं उनका परिवार

मुंबई : बॉलीवुड दुनिया के सबसे चर्चित एक्टर सनी देओल ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की तरफ से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं सनी देओल का नाम एक्शन हीरो की लिस्ट में टॉप पर गिना जाता है।

सनी

 

 

लेकिन उनका असली नाम अजय सिंह देओल है, लेकिन घर में उन्हें सभी सनी कह कर बुलाते थे। जहां इसीलिए फिल्मों में भी उन्होंने अपना यही नाम रख लिया. सनी देओल बॉलीवुड के मशहूर एक्टर धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के बेटे हैं। धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हैं हेमा मालिनी. हेमा मथुरा से बीजेपी सांसद भी हैं।

 

Video : कन्नौज -2 पोलिंग बूथ पर EVM खराब…

 

बताते चलें कि धर्मेंद्र की पहली पत्नी से 4 बच्चे हैं, सनी देओल, बॉबी देओल, अजीता देओल और विजेता देओल। खबरों के मुताबिक सनी देओल की दोनों बहनें अजीता और विजेता देओल यूएस में रहती हैं ,  अजीता और विजेता फिल्मी दुनिया से दूर ही रही हैं।

 

दरअसल सनी देओल के चचेरे भाई अभय देओल भी अभिनेता हैं। वो कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। वहीं सनी देओल की पत्नी का नाम पूजा देओल है। पत्नी पूजा देओल पब्लिक प्लेस पर कम ही नजर आती हैं।

 

जहां पूजा संग सनी ने 1984 में शादी की थी। वहीं सनी के दो बेटे हैं। देखा जाये तो करण देओल और राजवीर देओल हैं। जहां बड़े बेटे करण देओल फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म 19 जुलाई को रिलीज होगी।

 

जहां सनी देओल के फिल्मी करियर की बात करें तो सनी ने साल 1983 में फिल्म ‘बेताब’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वहीं उनकी सुपरहिट रही थी।लेकिन  फिल्मों में डेब्यू करने से पहले सनी बर्मिंघम एक्टिंग सीखने भी गए थे।

 

LIVE TV