जानिए वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स ने कमाए इतने करोड़ रूपये…

सार्वजनिक क्षेत्र के ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 112.68 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में गुरुग्राम मुख्यालय वाले इस बैंक को 393.21 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।

 

बतादें की इससे पिछली तिमाही यानी 31 मार्च, 2019 को समाप्त तिमाही में बैंक ने 201.50 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 5,634.98 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 4,729.58 करोड़ रुपये रही थी।

एक बार फिर संकटों से घिरा पाक , इमरान खान ने की ट्रंप से मुलाकात…

दरअसल समीक्षाधीन तिमाही में बैंक का एनपीए कुल ऋण के मुकाबले घटकर 12.56 फीसदी रह गया जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 17.89 फीसदी था। इस दौरान बैंक का शुद्ध एनपीए भी 10.63 फीसदी से घटकर 5.91 फीसदी रह गया।

लेकिन ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स ने सीमांत लागत आधारित ऋण ब्याज दर में 0.10 फीसदी तक की कटौती की थी। इसी के साथ नई ब्याज दर एक दिन के लिए 8.20 फीसदी और एक महीने की अवधि के लिए 8.25 फीसदी हो गई है।

 

 

LIVE TV