जानिए विक्रम बख्शी को मिले 4 हफ्ते का समय, क्‍या सुलझेगा हुडको से विवाद…

अमेरिका की चर्चित फूड चेन मैकडॉनल्ड्स के भारत में एमडी विक्रम बख्शी को सार्वजनिक क्षेत्र की आवास एवं शहरी विकास निगम (हुडको) से चार सप्‍ताह में विवाद सुलझाने का समय मिला है।

विक्रम  बक्शी

 

वहीं राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण ( NCLAT) ने विक्रम बख्‍शी को यह मौका दिया है । जहां एनसीएलएटी के चेयरमैन न्यायमूर्ति एस जे मुखोपाध्याय की अगुवाई वाली दो सदस्यीय पीठ ने कहा कि बख्शी के पास हुडको से विवाद निपटाने का यह आखिरी मौका है ।

 

मृत पर्वतारोही जवान नारायण सिंह का शव पहुंचा उत्तराखंड

 

बता दें की एनसीएलएटी की पीठ ने बख्शी को यह भी निर्देश दिया है कि वह उसके समक्ष हलफनामा दायर कर इस घटनाक्रम पर रिपोर्ट दें ।  वहीं देखा जाये तो अमेरिका की फास्ट फूड चेन मैकडॉनल्ड्स और बख्शी ने अपने विवाद को निपटाने के लिए एनसीएलएटी में एक दूसरे के खिलाफ मामला वापस लेने की घोषणा की थी। जहां  इस समझौते पर आपत्ति जताते हुए हुडको ने NCLAT में याचिका दायर कर दी। लेकिन हुडको का कहना है कि मैकडॉनल्ड के साथ सौदा पूरा होने से पहले उसका 195 करोड़ रुपये का बकाया मिलना चाहिए।

दरअसल सुनवाई के दौरान बख्शी की ओर से उपस्थित अधिवक्ता अमित सिब्बल ने एनसीएलएटी से कहा कि उन्होंने हुडको को पहले ही 66 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है और जमीन भी उसके कब्जे में ।

जहां  उनका एखन हैं की हुडको के कब्जे में पहले से 300 करोड़ रुपये मूल्य की 4.65 एकड़ संपत्ति है। वहीं  सिब्बल ने कहा कि बख्शी ने कर्ज वसूली न्यायाधिकरण (डीआरटी) के पास 10 करोड़ रुपये जमा कराए हैं। जहां सिब्‍बल के मुताबिक डीआरटी का आदेश अड़चन से अधिक कुछ नहीं है क्योंकि वह पहले ही आदेशानुसार भुगतान कर चुके हैं।

 

मैकडॉनल्ड्स और विक्रम बख्शी ने 1995 में एक समझौता किया था। यह समझौता भारत में अमेरिका की इस फास्ट फूड कंपनी के स्‍टोर यानी बिक्री केंद्र खोलने के बारे में किया गया हैं। यह समझौता 25 साल के अवधि के लिए किया गया। जहां इसके बाद दोनों ने मिलकर कनाट प्लाजा रेस्टारेंट लिमिटेड (सीपीआरएल) नाम से एक ज्‍वाइंटर वेंचर बनाया हैं।

दरअसल इसमें दोनों की बराबर-बराबर हिस्‍सेदारी थी। वहीं विक्रम बख्शी और मैकडॉनल्ड्स के बीच विवाद पहली बार साल 2008 में सामने आया था, जब मैकडॉनल्ड्स ने सीपीआरएल में बख्शी की 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की कोशिश की थी। यह मामला दुनिया की निगाहों में तब आया जब 2013 में बख्‍शी को सीपीआरएल के प्रबंध निदेशक के पद से हटा दिया गया हैं।

 

LIVE TV