जानिए यूपी पुलिस का वो अनोखा चेहरा , जो इस बच्चे ने देखा…

नई दिल्ली : पुलिसवाले अक्सर गालियां खाते हैं. सौ तरह की बातों पर कोसे जाते हैं। वहीं ये खबर भी एक पुलिसवाले की है, जिसे पढ़कर आपको उनपर खूब सारा प्यार आएगा। जहां  उत्तर प्रदेश का हापुड़ हैं। यहां सिंभावली थाना है। जहां इसके प्रभारी हैं नीरज कुमार जहां उन्हें एक छोटा बच्चा नज़र आया हैं। 7-8 बरस की उमर रही होगी उसकी ,  नीरज ने बच्चे से पूछा, क्या करते हो? बच्चे ने जवाब दिया, कुछ नहीं करता हैं।

 

 

पुलिस

 

 

 

जवाब निराश करने वाला तो था, मगर ऐसा कुछ नहीं कि किसी ने पहली बार सुना हो। दिनभर में दर्ज़नों ऐसे बच्चे दिखते हैं। हम उन्हें देखकर भी कुछ नहीं कर पाते हैं. लगता है, कितनों की मदद करेंगे। लेकिन मगर नीरज ने बच्चे का जवाब सुनने के बाद जो किया, वो काबिल-ए-तारीफ़ है। वो बच्चे को लेकर दुकान गए। लेकिन उसके लिए कपड़े खरीदे हैं। किताबें दिलवाईं। फिर स्कूल में दाखिला करवाया हैं।

जैकलीन फर्नांडीस बनी ओटीटी स्पेस में कदम रखने वाली पहली मैनस्ट्रीम अभिनेत्री

 

बता दें की हमने नीरज कुमार से बात की हैं। जहां उन्होंने बताया कि ये सात-आठ दिन पहले का वाकया था. वो सिंभावली बाज़ार गए थे किसी काम से , वहां उन्होंने इस बच्चे को देखा. वो बाज़ार में एक तरफ चुपचाप उदास सा बैठा था।

जहां नीरज ने उससे बात की, तो पता चला उसका नाम शिवम है। लेकिन उसकी मां नहीं हैं। जहां पिता ने स्कूल में दाखिला नहीं करवाया हैं। उस दिन भी पिता से डांट खाकर शिवम वहां बाज़ार में दुखी बैठा था। नीरज की वजह से उसका चौथी क्लास में दाखिला हो गया है. नीरज के अपने भी तीन बच्चे हैं। दो बेटियां, एक बेटा , उनकी पत्नी खुद भी प्राइमरी स्कूल में टीचर हैं।

 

LIVE TV