जानिए मोदी के भाषणों पर आधारित रैप सॉन्ग हुआ वायरल, सिंगर ने पूछा जबरदस्त सवाल , चौंक गए मोदी…

नई दिल्ली : इस साल की मशहूर फिल्म ‘Gully Boy’ का फीवर अभी लोगों पर सवार है। Ranveer Singhकी इस फिल्म ने बॅाक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है।

 

मोदी

 

 

जहां साथ ही इस मूवी के कारण रैपर्स को लेकर लोगों में एक अलग सा बदलाव देखने को मिला है। अब देश के कई रैपर्स अपना हुनर लोगों के सामने खुलकर पेश कर रहे हैं।

 

 

Video :- 5 मिनट 25 ख़बरें : मिशन राजस्थान पर पीएम…

 

बता दें की इसी बीच हाल में एक रैपर ‘MC Tod Fod’ और स्वतंत्र (Indie) संगीतकार होजे नील गोम्स (Jose Neil Gomes) का गाया गाना ‘फीवर’ बहुत चर्चित हो रहा है। इस गाने की खासियत है कि इस गाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों का इस्तेमाल किया गया है।

 

दरअसल कैलाश खेर के बैंड ‘कैलासा’ और सुनिधि चौहान के साथ मिलकर काम कर चुके संगीतकार और रैपर होजे का नया गाना एक इंडिपेंडेंट ट्रैक है ।

 

वहीं जो एक नए तरीके का प्रयोग है। इस गाने में उनके साथ मुंबई के लोकप्रिय रैपर ‘एम सी तोड़ फोड़’ भी नजर आ रहे हैं। इस दौरान वह उन्होंने सरकार पर निशाना भी साधा है।

 

देखा जाये तो होजे और तोड़ फोड़ का ये गाना 28 अप्रेल को ही लोड किया गया है और इसे एप्पल की म्यूजिक लिस्ट में जगह मिली है। इस गाने में नरेंद्र मोदी की स्पीच भी मौजूद हैं।

 

LIVE TV