जानिए मेथी मटर मलाई बनाने की आसान रेसिपी

आज हम आपके लिए मेथी मटर मलाई बनाने की आसान रेसिपी लेकर आए हैं। इसे बनाना जितना आसन है ये खाने में भी उतना ही मजेदर है| इसे मेथी मटर की सब्‍जी या मेथी मटर मलाई करी भी कहते हैं। वैसे कुछ लोग इसे मटर मलाई रेसिपी के नाम से भी पुकारते हैं। मेथी मटर मलाई सब्‍जी खाने में तो टेस्‍टी है ही, सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है। तो आइये मेथी मटर मलाई बनाने की विधि जानते हैं। हमें यकीन है कि मेथी मटर मलाई रेसिपी आपको ज़रूर पसंद आयेगी।

जानिए मेथी मटर मलाई बनाने की आसान रेसिपी

आवश्यक सामग्री :

  • हरी मेथी – 250 ग्राम (बारीक कटी हुई),
  • हरे मटर के दाने – 1/2 कप,
  • टमाटर – 03 (मीडियम साइज़ के),
  • क्रीम – 1/2 कप,
  • तेल – 02 बड़े चम्मच,
  • काजू – 12 नग,
  • धनिया पाउडर – 01 छोटा चम्मच,
  • हरी मिर्च – 1-2 नग,
  • लाल मिर्च पाउडर – 01 छोटा चम्मच,
  • अदरक – 01 इंच का टुकड़ा,
  • दाल चीनी – 1/2 इंच का टुकड़ा,
  • शक्कर – 1/2 छोटा चम्मच,
  • जीरा – 1/2 छोटा चम्मच,
  • काली मिर्च – 6-7 नग,
  • लौंग – 2-3 नग,
  • बड़ी इलाइची – 02 नग,
  • हींग – 01 चुटकी,
  • नमक – स्वादानुसार।

हरियाणा विधानसभा चुनाव: वोटरों को लुभाने के लिए BJP प्रत्याशी का यह नया पैतरा

विधि :

मेथी मटर मलाई रेसिपी बनाने के लिये सबसे पहले मेथी से पत्तियां तोड़ कर पानी से धो लें। इसके बाद एक बड़ी छन्नी में इन्हें रख दें, जिससे इनका पानी निथर जाये।
पानी निथरने के बाद मेथी की पत्तियों को बारीक कतर लें। साथ ही मटर के दानों को धों लें। टमाटर को धो कर छोटा-छोटा काट लें। हरी हरी मिर्च के डंठल तोड़ लें। साथ ही अदरक को छील कर धो लें और छोटे-छोटे टुकड़े कर लें।

इसके बाद टमाटर, हरी मिर्च, अदरक और काजू को मिक्सर मे डाल कर बारीक पीस लें। अब इलाइची को छील लें। फिर इलायची सहित सभी खड़े मसालों को इमामदस्ता में डाल कर कूट लें।

इसके बाद एक पैन में 1/2 कप पानी, मटर के दाने और मेथी डालें और पकायें। पैन में उबाल आने पर आंच धीमी कर दें और मटर के दाने नरम होने तक इन्हें पकने दें। इसके बाद गैस बंद कर दें।

अब एक कढ़ाई में तेल डाल कर गरम करें। तेल गर्म होने पर हींग और जीरा डाल कर तड़का लगायें। इसके बाद लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, पिसा हुआ मसाला डालें और अच्छी तरह से भून लें। मसाले भुन जाने पर कढ़ाई में क्रीम डालें और 02 मिनट तक भून लें।

इसके बाद कढ़ाई में गरम मसाला डाल कर मिला दें। साथ ही उबली हुई मेथी और मटर के दाने, शक्कर और ज़रूरत के मुताबिक पानी मिला दें और उबाल आने तक पका लें। इसके बाद गैस बंद कर दें।

मानसिक स्वास्थ्य दिवस : जानिए मेंटल हेल्थ और वेल्थ मैनेजमेंट का कनेक्शन

लीजिये, आपकी मेथी मटर मलाई बनाने की विधि कम्‍प्‍लीट हुई। अब आपकी स्वादिष्ट मेथी मटर मलाई तैयार है। इसे गर्मा-गरम निकालें और मल्‍टीग्रेन आटा रोटी या पराठे के साथ आनंद लें।

LIVE TV