जानिए मार्किट में लांच हुआ 10 हज़ार रूपये से भी कम दमदार स्मार्टफोन जबरदस्त फीचर्स के साथ…

कारोबारी दुनिया में हाल ही में मंदी के दौर से गुजर रहा हैं। लेकिन देखा जाए तो भारतीय बाजार में हर एक कंपनी अपना दमदार स्मार्टफोन बाजार में लांच कर रही हैं।

 

 

इस समय भारतीय बाजार में लगभग हर एक कंपनी के स्मार्टफोन मौजूद हैं, जिन्में लोगों को एक से बढ़कर एक फीचर्स मिल रहे हैं। वहीं, सभी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा भी बढ़ गई है, जिसकी वजह से अब बजट फोन में प्रीमियम सेगमेंट वाले फोन के फीचर्स दिए जा रहे हैं।

Apple ने लांच की स्ट्रीमिंग टेलीविजन सर्विस ‘एप्पल टीवी प्लस’, 100 से अधिक देशों में मिलेंगी सुविधाएँ

शाओमी ने रेडमी 8 और सैमसंग ने एम30 जैसे स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इन सभी डिवाइस में दमदार प्रोसेसर और बड़ा डिस्प्ले दिया गया हैं। हम आपके लिए 10 हजार रुपये से कम कीमत वाले लेटेस्ट स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्में आपको ट्रिपल और क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा।

Infinix S5 –

वहीं ग्राहक इस फोन को चार कैमरा सपोर्ट के साथ मात्र 8,999 रुपये में खरीद सकेंगे। वहीं, यूजर्स को इस सेटअप में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लैंस, 2 मेगापिक्सल का सुपर मेक्रो और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलेगा। वहीं, अन्य फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में पंच होल वाला डिस्प्ले दिया है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए पी22 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है।

Realme 5 –

दरअसल कंपनी ने इस फोन की कीमत 8,999 रुपये रखी है। साथ ही इस स्मार्टफोन में चार रियर कैमरे लगे हैं, जिन्में प्राइम कैमरा सेंसर 48MP की जगह सिर्फ 12MP का है। जबकि बाकी तीन कैमरे 5 Pro वाले ही हैं। जोकि 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2MP का पोट्रेट लेंस और 2MP का अल्ट्रा मैक्रो लेंस दिया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 13MP का कैमरा मिलेगा। Realme 5 में 6.5 इंच HD+ मिनीड्रॉप डिस्प्ले मिलता है जो कि गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता

LIVE TV