जानिए महाराष्ट्र के मंत्रियों ने की किसानों से अपील, अभी ये कठिन समय है आत्महत्या न करें…

महाराष्ट्र में बढ़ते कृषि संकट को लेकर राज्य के दो मंत्री अनिल बोंडे और सुभाष देशमुख ने किसानों से आत्महत्या जैसे गलत ख्याल दिमाग में न लाने की अपील की है।

 

किसान

वहीं कृषि मंत्री अनिल बोंडे ने किसानों से कहा, यह सच है कि राज्य में कृषि संकट है। अभी तक 19000 करोड़ रुपये किसानों के खातों में स्थानांतरित कर दिए गए हैं।

सोनभद्र में रावर्ट्सगंज के सीएमओ कार्यालय में आग, फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुँच कर पाया आग पर काबू

बता दें की उन्होंने आगे कहा कि बाकी बचे लोगों को भी आने वाले हफ्तों में कर्जमाफी का लाभ मिलेगा। उन्होंने किसानों से कहा, मैं किसानों से अपील करता हूं कि वे अपने दिमाग में आत्महत्या करने का विचार न लाएं। लेकिन यह कठिन समय है क्योंकि अभी तक बारिश नहीं हुई है।

जहां हम सभी को मिलकर इसका मुकाबला करने की जरूरत है। कांग्रेस की कर्जमाफी योजना पर हमला करते हुए अनिल बोंडे ने कहा कि हमारी किसान ऋण माफी योजना को राजस्थान और मध्यप्रदेश की तुलना में सफलतापूर्वक लागू किया गया है।

दरअसल महाराष्ट्र के दूसरे मंत्री सुभाष देशमुख ने भी किसानों से आत्महत्या न करने की अपील की है। सुभाष देशमुख ने कहा कि सरकार ने किसान ऋण माफी का अपना वादा पूरा कर दिया है। अभी तक 50 लाख किसान ऋण माफी योजना का लाभ ले चुके हैं। सुभाष देशमुख ने आगे कहा, मैं किसानों को विश्वास दिलाता हूं कि सरकार उनके साथ है। मैं अपील करता हूं कि किसान आत्महत्या न करें।

LIVE TV