जानिए महंगाई मार्च में कितने फीसदी का आंकड़ा पहुंचा…

नई दिल्ली : चुनावी सीजन में सरकार को महंगाई के मोर्चे पर एक बार फिर झटका लगा हैं।  वहीं थोक महंगाई के आंकड़ों में इजाफा हुआ है. यह मार्च में बढ़कर 3.18 फीसदी पर पहुंच गई, जो कि फरवरी में 2.93 फीसदी पर थी।

 

महंगाई

 

बता दें की थोक महंगाई के ये आंकड़े तीन महीने का सबसे उच्चतम स्तर हैं। जहां  इससे पहले खुदरा महंगाई दर के आंकड़ों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। वहीं सरकारी आंकड़ों के मुताबिक मार्च में खुदरा महंगाई बढ़कर 2.86 फीसदी रही. इससे पहले फरवरी महीने में खुदरा महंगाई दर 2.57 फीसदी रही थी।

 

 

जानें क्या है वजह जो 27 साल की उम्र में भी वोट नही कर सकती आलिया…

थोक महंगाई में इजाफे की वजह –

थोक महंगाई में इजाफे की सबसे बड़ी वजह खाने-पीने के वस्तुओं और फ्यूल की कीमतों में तेजी रही. मार्च में खाने-पीने के चीजों की थोक महंगाई में इजाफा हुआ है. खाद्य महंगाई दर पिछले महीने बढ़कर 5.68 फीसदी हो गया, जो कि फरवरी में 4.28 फीसदी थे। लेकिन इसके अलावा सब्जियों की थोक महंगाई दर बढ़कर 28.13 फीसदी हो गई. यह फरवरी में 6.82 फीसदी थी।

हालांकि, आलू की महंगाई घटी. मार्च में यह 1.30 फीसदी पर रही, जो फरवरी में 23.40 फीसदी थी. इसके अलावा मार्च में फ्यूल एंड पावर सेगमेंट की थोक महंगाई दर में इजाफा हुआ है। जहां पेट्रोल की महंगाई 1.78 फीसदी हो गई हैं दूसरी ओर, मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट की महंगाई दर मार्च में घटकर 2.16 फीसदी रह गई, जो फरवरी में 2.25 फीसदी थी।

खुदरा महंगाई और आईआईपी ने भी दिया झटका

दरअसल इससे पहले मुख्य रूप से खाद्य वस्तुओं और ईंधन के दाम बढ़ने से खुदरा महंगाई दर बढ़ी है. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित खुदरा मुद्रास्फीति एक महीना पहले फरवरी में 2.57 फीसदी रही थी जबकि एक साल पहले मार्च में यह 4.28 फीसदी पर थी। जहां इसी तरह मैन्‍युफैक्‍चरिंग सेक्‍टर में सुस्ती से फरवरी महीने में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 0.10 फीसदी रही. पिछले साल फरवरी में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) की वृद्धि दर 6.90 फीसदी रही थी।

 

LIVE TV