जानिए भारत में कितनी कम होगी Netflix के प्लान की कीमत

मुंबई : ये चर्चा काफी पहले से हो रही थी कि Netflix भारत जैसे विकासशील देशों के लिए अपने सस्ते प्लान लाने की तैयारी में है। लेकिन कंपनी अपना लोकल बिजनेस बढ़ा सके है।

नेत्फ्लिक्स

देखा जाये तो अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी जल्द ही भारत में अपने सस्ते प्लान को पेश करने वाली है। क्योंकि ऐसी जानकारी मिली है कि नेटफ्लिक्स भारत में अपने लो-कॉस्ट मोबाइल प्लान की टेस्टिंग कर रहा है। वही नेटफ्लिक्स भारतीय ग्राहकों को एक महीने के लिए मोबाइल प्लान को 250 रुपये में उपलब्ध करा रहा है।

उत्तराखंड के इस विधायक को कांग्रेस ने दी बड़ी जिम्मेदारी, क्या इसी से ही निकलेगे का आगे का रास्ता

बता दें की मौजूदा वक्त में नेटफ्लिक्स भारत में तीन प्लान्स उपलब्ध कराता है, जिसमें से बेसिक प्लान की शुरुआत 500 रुपये प्रति महीने से होती है. दूसरा प्लान 650 रुपये प्रतिमहीने वाला है, वहीं तीसरा प्लान थोड़ा प्रीमियम है और इसके लिए ग्राहकों से प्रति महीने 800 रुपये लिए जाते हैं। जहां 250 रुपये वाले प्लान की पेशकश के साथ कंपनी भारत में ज्यादा यूजर्स को प्लेटफॉर्म से जोड़ना चाह रही है।

दरअसल इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, नेटफ्लिक्स 250 रुपये वाले प्लान के साथ भारतीय ग्राहकों के बीच टेस्टिंग कर रही है और इसमें सब्सक्राइबर्स केवल एक स्क्रीन में SD कंटेंट ही देख पाएंगे। यानी इस नए प्लान की कीमत शुरुआती कीमत वाले मौजूदा प्लान की तुलना में सीधे आधी है।

जहां इस सस्ते के प्लान के बावजूद भी नेटफ्लिक्स का प्लान अभी भी दूसरे डिजिटल कंटेंट प्लेटफॉर्म्स की तुलना में महंगा ही होगा. उदाहरण के तौर पर बात करें तो हॉटस्टॉर का मंथली प्लान 199 रुपये से शुरू होता है, इसी तरह अमेजन प्राइम की शुरुआती कीमत 129 रुपये प्रति महीने है।

अब गौर करने वाली बात ये भी है कि अमेजन प्राइम के साथ शॉपिंग के लिए प्राइम मेंबरशिप समेत कई और भी फायदे दिए जाते हैं।

खबरों के मुताबिक इसी तरह ZEE5 के हर महीने ग्राहकों से 99 रुपये लिया जाता है और ALTBalaji के तीन महीने के सब्सक्रिप्शन की कीमत 100 रुपये है। लेकिन भारत में इस प्लान को कब तक उतारा जाएगा, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

हालांकि लॉन्च के बाद भी 250 रुपये वाला प्लान केवल मोबाइल के लिए उपलब्ध होगा। लेकिन मौजूदा प्लान्स मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों के लिए मौजूद हैं। जहां कंपनी ने अपने बयान में ये भी कहा है कि ये भी मुमकिन है कि इन प्लान को टेस्टिंग के बाद कभी उतारा भी ना जाए है।

 

LIVE TV