जानिए बॉलीवुड के वो सितारे जिनकी रियल लाइफ में लग चुका है ‘कलंक’

मुंबई : बॉलीवुड दुनिया की सबसे चर्चित एक्टर वरुण धवन, आलिया भट्ट, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर स्टारर फिल्म कलंक का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया हैं। जहां फिल्म के ट्रेलर को उतना शानदार रिएक्शन नहीं मिला जितना टीजर वीडियो को मिला था।

संजय

 

देंखा जाये तो टीजर वीडियो लॉन्च के बाद संजय दत्त से जब पूछा गया था कि वह अपनी जिंदगी का कौन सा कलंक मिटाना चाहते हैं। जहां उनका कहां था की उन्हें अपने सभी पापों की सजा मिल चुकी है और अब उन्होंने अपने सारे कलंक धो लिए हैं। संजय दत्त के अलावा ऐसे कई बॉलीवुड सितारे हैं जिन पर रियल लाइफ में कलंक लगे हैं।

 

Video :- TOP 10 : पुलिस को मिली बड़ी सफलता…

आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ सितारों के बारे में जिनकी जिंदगी में कलंक से भरी हैं –

 

संजय दत्त- बता दें की 1993 में मुंबई में हुए बम धमाकों में सैकड़ों लोगों की जान चली गई थी। जहां इस धमाके के बाद संजय दत्त के पास से अवैध हथियार जब्त किए गए थे। वहीं संजय दत्त पर यह केस लंबे वक्त तक चला था और इस मामले में उन्हें सजा भी काटनी पड़ी हैं। संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू में इस किस्से को विस्तार से दिखाया गया है।

सलमान खान- दबंग खान पर कुल 2 बड़े मामले चले हैं। 1998 में वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट की धारा 51 के तहत सलमान पर काला हिरण शिकार मामला दर्ज किया गया था। जहां कई साल तक खिंचे इस मामले में जोधपुर कोर्ट ने उन्हें 5 साल की सजा सुनाई थी। वहीं इसके अलावा 2002 में सलमान खान पर सड़क किनारे सो रहे कुछ लोगों पर गाड़ी चढ़ा देने का मामला चला था।  यह घटना मुंबई के बांद्रा की है।

शाहरुख खान- सुपरस्टार सलमान खान और संजय दत्त के अलावा शाहरुख खान भी विवादों में रह चुके हैं। साल 2002 में उन पर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सुरक्षाकर्मचारियों से बदतमीजी करने का आरोप लगा था।  इसके अलावा फिल्म रईस के प्रमोशन के दौरान उन पर कोटा रेलवे स्टेशन पर रेलवे सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगा था।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी- वैसे तो नवाज विवादों से दूर ही रहते हैं लेकिन साल 2018 में उनका भी नाम उछला था. नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर अपनी ही पत्नी की जासूसी कराने और उसकी कॉल डिटेल्स निकलवाने का आरोप लगा था।

सूरज पंचोली- आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली का नाम भी विवादों में रह चुका है। दरअसल एक्ट्रेस जिया खान की मौत के बाद सूरज पंचोली का नाम शक के घेरे में आया था। जहां  सूरज और जिया रिलेशनशिप में थे और जिया की मौत के बाद सूरज पर कई तरह के आरोप लगे थे।

गोविंदा- 90 के दशक के सुपरस्टार गोविंदा पर फिल्म “मनी है तो हनी है” की शूटिंग के दौरान एक विजिटर को थप्पड़ मारने का केस चला था। साल 2008 में शुरू हुआ यह केस साल 2017 में सुप्रीम कोर्ट में जाकर बंद हुआ था।

जितेंद्र- जितेंद्र को शिमला पुलिस ने हिरासत में ले लिया था जब उनकी कजिन ने उनके खिलाफ यौन शोषण की शिकायत दर्ज की थी।

 

LIVE TV