जानिए ‘बेरोजगारी’ पर रोजगार लेन का काम भाजपा ने इन पांच सालों में कितना किया

नई दिल्ली : भाजपा ने 2014 में यूपीए सरकार को महंगाई के साथ-साथ रोजगार के मोर्चे पर भी फेल बताया था। जहां देश में रोजगार बढ़ाने के लिए उसने श्रम आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने की बात कही थी। वहीं इसके लिए पार्टी ने सबसे ज्यादा रोजगार दिलाने वाले क्षेत्रों टेक्सटाइल और पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कही थी।

बीजेपी

लेकिन टेक्सटाइल के क्षेत्र में विकास ठीक-ठीक रहा है। जहां पर्यटन के क्षेत्र में सरकार ने खूब काम किये हैं। वायदे के अनुसार उसने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई पुराने स्थलों का निर्माण, जीर्णोद्धार कराया है। अयोध्या, राम की मूर्ति, सरदार पटेल की मूर्ति और कुंभ के जरिये उसने धार्मिक पर्यटन को एक नई ऊँचाई पर पहुँचाने का काम किया हैं।

 

गर्मियों में एलोवेरा, शहद और केले के ‘हेयर मास्‍क’ से बढ़ाएं बालों की ग्रोथ, जानें इसे बनाने का तरीका

बता दें की युवाओं में उद्यमशीलता को बढ़ावा देने की बात कही गई थी जो उसने पिछले पांच सालों में मुद्रा लोन, कौशल विकास योजना, स्टार्ट अप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया और मेक इन इंडिया जैसे विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये पूरा करने की कोशिश की हैं।
दरअसल सरकार का दावा है कि उसने मुद्रा लोन बांटे हैं जिससे युवाओं ने स्वरोजगार शुरू किया है और इससे उन्हें स्वयं भी रोजगार मिला है, और वे दूसरों को भी नौकरी देने में सक्षम हुए हैं। हालांकि, हाल ही में यह बात सामने आई है कि बेरोजगारी पिछले कई दशकों में सबसे ज्यादा रही। लेकिन अगर इस मुद्दे पर युवाओं ने वोट डाले तो युवाओं के बल पर सत्र में वापसी का ख्वाहिश रखने वाली  सरकार को मुश्किल हो सकती हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=xLdWM05xzKY&t=4s
LIVE TV