
गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है। इस मौसम में तेज धूप, गरम हवाएं और पसीने की चिपचिपाहट से न केवल त्वचा पर प्रभाव पड़ता है बल्कि इससे बालों की सेहत भी प्रभावित होती है। खासतौर महिलाओं के लंबे बालों पर इसका कभी बुरा असर पड़ने लगता है। कई बार बालों में तेज पसीने के कारण बाल चिपचिपे हो जाते हैं और उनमें खुजली होने लगती है वहीं कई बार बालों में रूसी हो जाती है और बाल झड़ना शुरू हो जाते हैं। इस मौसम में बालों को साफ न रखा जाए और उनकी केयर न की जाए तो स्कैल्प में इनफैक्शन भी हो सकता है। ऐसे में बालों को रेग्यूलर वॉश करने के साथ-साथ ‘हेयर मास्क’ का ट्रीटमेंट भी जरूर दें।
एलोवेरा, शहद और केले का हेयर मास्क
एलोवेरा, मेथीदाना और केस्टर ऑयल मास्क
मेथी दाना बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है और हेयर फॉलिकल्स को रीबिल्ड करता है। इससे आपको हेयर लॉस नहीं होता। इसके लिए आपको रात में ही मेथी दाना पानी में भिगो देना चाहिए और सुबह उसका पेस्ट बना लेना चहिए। इसमें दो बड़े चम्मच एलोवेरा जेल डालना चाहिए।
जानिए भारत समेत दुनिया भर में बढ़ रही हैं पानी की समस्या
एलोवेरा, टी-ट्री ऑयल और आर्गेन ऑयल का मास्क
अगर आप को स्कैल्प प्योरीफाइंग मास्क का इस्तेमाल करना है तो आप 50 ग्राम एलोवेरा जेल में 5 एमएल आर्गेन ऑयल मिलाएं और 2 ड्रॉप्स टी-ट्री ऑयल मिलाएं। इस मिश्रण को बालों की लेंथ में और स्कैल्प पर लगाएं। इसके बार 40 मिनट बालों में लगा रहने दें और फिर बालों को वॉश कर लें। आप इस मास्क को लगाने के बाद बालों में शैंपू जरूर कर लें। यह आपके बालों इचिंग की समस्या को दूर करेगा और डैंड्रफ को दूर करेगा।
https://studio.youtube.com/video/Zz79Q6ucagc/edit