जानिए बहुत जल्द WhatsApp जैसा एप लॉन्च करेंगी मोदी सरकार, होगा आधिकारिक इस्तेमाल…

यदि आपको भी फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप एप से शिकायत है तो आपके लिए खुशखबरी है। भारत सरकार व्हाट्सएप जैसा ही एक एप तैयार कर रही है। इस एप का इस्तेमाल सरकारी एजेंसियों के बीच कंम्यूनिकेशन के लिए होगा। सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है।

 

WHATSAPP

बतादें की अधिकारी ने एक बातचीत में कहा, ‘सुरक्षा के लिहाज से हमारे पास ई-मेल और मैसेजिंग का सिस्टम होना चाहिए जो विदेशी कंपनियों पर निर्भर ना हो। कम-से-कम सरकारी संचार के लिए ऐसे सिस्टम की तत्काल की जरूरत है।
कोहली काफी नजदीक हैं ‘सचिन-लारा’ के इस रिकॉर्ड के, कोहली के 37 रन बनाते ही ध्वस्त हो जायेगा !

जहां उन्होंने आगे कहा कि इस बात को लेकर चर्चा हो रही है कि हमारे पास ऑधिकारिक संचार के लिए एक सुरक्षित और स्वदेशी रूप से विकसित एक नेटवर्क होना चाहिए। व्हाट्सएप जैसे ही किसी सरकारी एप बनाने की बात चल रही है।

दरअसल सरकार यह सोच रही है कि जिस एप पर सरकारी बातचीत हो उसका डाटा पूरी तरह से भारत में ही स्टोर हो। अधिकारी ने आगे बताया कि शुरुआत में इस तरह के एप का इस्तेमाल सरकारी संचार के लिए होगा और सफल होने पर आगे इसे आम आदमी के लिए पेश किया जाएगा।

जहां सरकार के इस प्लान की खबर तब सामने आई है जब हाल ही में जासूसी के आरोप में हुवावे को अमेरिका में ब्लैक लिस्ट में डाला गया है। और साथ ही गूगल, इंटेल और क्वॉलकॉम जैसी कंपनियों ने हुवावे को सपोर्ट देना बंद कर दिया है।

LIVE TV