जानिए फेशियल और क्लीनअप से होने वाले दमदार फायदे…

 

बढ़ते प्रदुषण के कारण आज के समय में लड़कियों की सबसे पहली परेशानी त्वचा की होती हैं।  देखा जाए तो लड़कियां अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए एक से बढ़कर एक ब्यूटी पलार जाती हैं महंगे से महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती अहिं लेकिन फिर भी उनकी खूबसूरती सिर्फ कुछ ही समय के लिए होती हैं ।

 

 

 

 

आइये आपको फेशियल और क्लीन-अप से जुड़े कुछ फायदे के बारे में बताते हैं – 

 

शर्मसार! रेप में असफल होने पर जेठ ने बहु को उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार

 

अक्सर चेहरे और ठोढ़ी पर ब्लैक हेड्स और व्हाइट हेड्स हो जाते हैं। इन्हें क्लीन करना थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन क्लीन-अप या फेशियल कराते हुए इनकी सफाई भी हो जाती है। दरअसल स्किन में डेड सेल्स जमा हो जाने से यह प्रॉब्लम हो जाती है। फेशियल के दौरान नाक, माथे और ठोढ़ी पर मौजूद ब्लैक और वाइट हेड्स को कोमलता से साफ कर दिया जाता है। इससे नाक और ठोड़ी का हिस्सा साफ और ग्लो करता हुआ नजर आता है

 

हवा में मौजूद धूल-मिट्टी के कणों, गंदगी और पसीना से हमारे शरीर के रोमछिद्रों अक्सर बंद हो जाते हैं। अगर इनकी नियमित सफाई ना हो तो स्किन ब्रीद नहीं कर पाती और चेहरे पर मुंहासों की समस्या होने लगती है।

 

नियमित रूप से चेहरे की सफाई करने और फेशियल से रोमछिद्र साफ बने रहते हैं और इससे चेहरे पर कील-मुंहासे और दानों की समस्या से छुटकारा पाने में आसानी होती है। फेशियल और क्लेंजिंग के दौरान चेहरे पर जमा धूल कण और डस्ट पार्टिकल्स पूरी तरह से साफ हो जाते हैं, इसीलिए चेहरा पूरी तरह से ग्लो करता हुआ नजर आता है।

LIVE TV