जानिए दूसरे चरण में 427 प्रत्याशी हैं करोड़पति, कांग्रेस के तीन उम्मीदवार हैं सबसे आगे
नई दिल्ली : दूसरे चरण के चुनाव के लिए मंगलवार शाम 5 बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो जायेंगे। जहां दूसरे चरण के लिए कुल 427 ऐसे प्रत्याशी खड़े हैं, जिनकी सालाना कमाई एक करोड़ से अधिक है। लेकिन इस लिस्ट में प्रथम तीन स्थान कांग्रेस पार्टी के तीन उम्मीदवार सबसे आगे हैं, जिनकी संपत्ति 300 करोड़ रुपये से ज्यादा हैं।
बता एन की इन उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 3.9 करोड़ रुपये है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की तरफ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक 1644 में से 1590 उम्मीदवारों में करीब 27 फीसदी यानी 423 उम्मीदवारों की संपत्ति 1 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा हैं। जहां सबसे ज्यादा संपत्ति कांग्रेस प्रत्याशियों की है। कांग्रेस के 53 में से 46 उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति 1 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई हैं।
लेकिन दूसरे चरण के उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा अमीर कांग्रेस पार्टी के एच वसंताकुमार हैं। वसंताकुमार तमिलनाडु की कन्याकुमारी सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। उनकी संपत्ति 417 करोड़ रुपये हैं।
दूसरे नंबर पर बिहार के पूर्णिया सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे उदय सिंह हैं। एच वसंताकुमार के बाद वे सबसे ज्यादा पैसे वाले उम्मीदवार हैं। नामांकन हलफनाने के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति 341 करोड़ रुपये हैं।
खबरों के मुताबिक तीसरे नंबर पर कांग्रेस के प्रत्याशी डीके सुरेश का नाम आता है। सुरेश कर्नाटक की बेंगलुरु ग्रामीण सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। उनकी संपत्ति 338 करोड़ रुपये हैं।
वहीं करीब 41 प्रत्याशियों की सालाना आय एक करोड़ रुपये से ज्यादा है। वसंतकुमार एच की सालाना आय 28 करोड़ रुपये है। इसके बाद भाजपा के कर्नाटक के हसन लोकसभा सीट से उम्मीदवार मंजू ए की कमाई 12 करोड़ रुपये है। इसके बाद तीसरे नंबर पर बसपा के अमरावती से प्रत्याशी अर्जुन मोतीरामजी वानखेड़े हैं जिनकी सालना कमाई चार करोड़ रुपये से ज्यादा है।
13 फीसदी प्रत्याशियों ने अपने पैन कार्ड की जानकारी नहीं दी हैं। वहीं 58 फीसदी ने अपनी आयकर डिटेल नहीं दी है। एक करोड़ से ज्यादा संपत्ति वाले 52 प्रत्याशी भी इस सूची में शामिल हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=sD850-RzYcY